रून्नीसैदपुर. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर प्रखंड मुख्यालय स्थित रून्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या-10 निवासी महेन्द्र साह के पुत्र मधुरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना के जूता-चप्पल दुकान में छापेमारी कर 1.80 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. इस मामले में दुकानदार मधुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत पुअनि कल्याणी कुमारी के बयान पर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार दुकानदार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है