7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएफसी के गोदाम से 600 बोरे खाद्यान्न गायब

एसएफसी के िजला प्रबंधक के पत्र में गड़बड़ी उजागर शेखपुरा : जिले में एसएफसी के टीपीडीएस गोदाम से 600 बोरे खाद्यान्न गायब हो गया है. शेखपुरा पुलिस लाइन के इस गोदाम से गायब खाद्यान्न में 200 बोरे गेहूं और 400 बोरे चावल शामिल है. गोदाम से गायब 600 बोरे खाद्यान्न का कोई लेखा-जोखा विभाग को […]

एसएफसी के िजला प्रबंधक के पत्र में गड़बड़ी उजागर

शेखपुरा : जिले में एसएफसी के टीपीडीएस गोदाम से 600 बोरे खाद्यान्न गायब हो गया है. शेखपुरा पुलिस लाइन के इस गोदाम से गायब खाद्यान्न में 200 बोरे गेहूं और 400 बोरे चावल शामिल है. गोदाम से गायब 600 बोरे खाद्यान्न का कोई लेखा-जोखा विभाग को उपलब्ध नहीं है. इससे पहले बड़े पैमाने पर खाद्यान्नों की गड़बड़ी में आधे दर्जन डीलरों पर अक्तूबर में कार्रवाई हो चुकी है. इसी कड़ी में 17 सितंबर, 2016 को राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक ने टीपीडीएस राज्य खाद्य निगम प्रमुख को पत्र लिख कर छह सौ बैग अनाज सड़े होने का पत्र भेजा है. लेकिन, इस पत्र में चौंकानेवाली बात यह है
कि कई साल पूर्व शेखपुरा से तबादले के बाद रिटायर हो चुके गोदाम प्रबंधक रमेशचंद्र सिन्हा के समय में 600 बोरे अनाज सड़ जाने का दावा किया गया है. जिस अनाज के सड़ जाने का दावा किया गया है, उससे संबंधित कोई भी दस्तावेज विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया है. यह मामला तब सामने आया जब जिला प्रबंधक प्रभु दास ने गोदामों के स्थिति और भंडारण का जायजा लिया. इस दौरान शेखपुरा के गोदाम से 600 बैग खाद्यान्न कम होने के मामले में तत्कालीन गोदाम प्रबंधक से रिपोर्ट मांगी. गोदाम प्रबंधक प्रमोद केसरी ने रिपोर्ट दी कि दो सौ बैग गेहूं और चार सौ बैग चावल पूरी तरह सड़क कर नष्ट हो चुके हैं. गोदाम प्रबंधक ने बताया कि सड़े हुए अनाज को लेकर रमेश चंद्र सिन्हा ने तत्कालीन प्रबंधक सीताराम यादव को प्रभार नहीं दिया और न ही सीताराम यादव ने उन्हें इसका प्रभार
एसएफसी के गोदाम से…
दिया. तत्कालीन गोदाम प्रबंधक ने यह भी दावा किया कुछ बैग में 10 से 25 किलो पूरी तरह सड़े अनाज हैं. इस बाबत जिला प्रबंधक ने कहा की गोदाम में अनाज सड़े होने से संबधित रिपोर्ट विभाग को भेजी गयी है लेकिन तीन माह बाद भी कोई निर्देश प्राप्त नहीं हो सका है.
गोदाम पर अनाज लोड करते लोग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें