10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना. देवले गांव से पूरब टाटी पुल पर तड़पता रहा जख्मी,रेफर

पिता की हत्या में कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे अधेड़ को मारी गोली कारण पारिवारिक विवाद शेखपुरा : आदर्श थाना क्षेत्र के शेखोपुर सराय शेखपुरा सड़क मार्ग पर गुरुवार की शाम करीब 4.30बजे दो बाइक सवारों ने कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे अधेड़ पर अंधाधुन फायरिंग कर दी.इस घटना में शेखोपुर सराय के […]

पिता की हत्या में कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे अधेड़ को मारी गोली

कारण पारिवारिक विवाद
शेखपुरा : आदर्श थाना क्षेत्र के शेखोपुर सराय शेखपुरा सड़क मार्ग पर गुरुवार की शाम करीब 4.30बजे दो बाइक सवारों ने कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे अधेड़ पर अंधाधुन फायरिंग कर दी.इस घटना में शेखोपुर सराय के रहिचा गांव निवासी 45 वर्षीय बिरेद्र प्रसाद के पेट और सिने में गोली लगने से गंभीर अवस्था में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया .
मौके पर मौजूद जख्मी की विवाहिता मंजू देवी ने बताया की इसके पुर ससुर शरण प्रसाद की भी गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी थी.इसी कांड में गुरुवार को शेखपुरा न्यायालय में गवाही देने गए थे.परंतु अगली तारीख के लिए गवाही टल जाने के बाद बाइक पर सवार होकर पति पत्नी बापस गांव जा रहे थे .इस दरमियान घटनास्थल टाटीपुल पहुचते ही एक ही बाइक पर सवार दो अपराधी ओवर टेक कर घेर लिया और और ताबड़ तोड़ तीन फायरिंग कर शेखोपुर सराय की ऒर भाग निकले.
घटना के बाद करीब दो घंटे तक जख्मी घटना स्थल पर ही तड़पता रहा .अस्थानीय ग्रामीणों की सुचना के बाद भी घंटे भर बाद मौके पर पुलिस पहुची.ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया .घटना को लेकर पुराना पारिवारिक विवाद ही मुख्य कारण बताया जा रहा है.
एसपी राजेन्द्र कुमार भील ने बताया की इस घटना में एक खोखा भी बरामद किया गया है .पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें