10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानापुर पूरी तरह शामिल होगा शेखपुरा में

शेखपुरा : जिले के घाट कोसुम्भा अंतर्गत पानापुर ग्राम पंचायत के दिन अब बहुरने वाले हैं. शेखपुरा तथा लखीसराय दो जिलों के बीच झूलने वाले इस पंचायत के सभी कार्य इसी जिले में लाने का निर्णय लिया गया है. अभी शिक्षा, पुलिस राजस्व आदि का कार्य लखीसराय जिले से संचालित होता है. जबकि अन्य सरकारी […]

शेखपुरा : जिले के घाट कोसुम्भा अंतर्गत पानापुर ग्राम पंचायत के दिन अब बहुरने वाले हैं. शेखपुरा तथा लखीसराय दो जिलों के बीच झूलने वाले इस पंचायत के सभी कार्य इसी जिले में लाने का निर्णय लिया गया है. अभी शिक्षा, पुलिस राजस्व आदि का कार्य लखीसराय जिले से संचालित होता है. जबकि अन्य सरकारी कार्य इस जिले से चलाये जा रहे हैं, जिससे लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है तथा कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी इन पंचायत के लोगों को नहीं मिल पाता है. लोगों की समस्याओं को दूर करने को

लेकर जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है.
सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में घाट कोसुम्भा अंचलाधिकारी को पानापुर को पूर्णरूपेण शेखपुरा में शामिल करने के लिए संभावना तलाशने का निर्देश दिया है. अंचलाधिकारी को ग्राम पंचायत पानापुर के गांवों में आमसभा का आयोजन कर इस संबंध में लोगों की राय भी जानने को कहा है.
इस काम के अंतिम प्रतिवेदन तैयार किये जाने के पूर्व आम लोगों के राय को महत्व दिया जायेगा. उधर मुख्यधारा से कटे पानापुर को इस जिले में शामिल करने की खबर को लेकर पंचायत के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है. पानापुर गांव के शंकर प्रसाद बताते हैं कि अभी यहां के लोगों को अपने आधे काम के लिए शेखपुरा और आधे काम के लिए लखीसराय जाना पड़ता है.
सभी सरकारी कार्य एक जगह संपादित होने से लोगों को काफी सुविधा होगी. उधर पानापुरा गांव के कई लोगों ने इसे पूरी तरह लखीसराय जिले में शामिल करने के संबंध में बात की है. लोगों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय घाट कोसुम्भा तथा जिला मुख्यालय शेखपुरा आने में यातायात काफी दुर्गम है. सड़क से पंचायत के जुड़े नहीं रहने के कारण बरसात के दिनों में यह पूरी तरह शेष दुनिया से कट जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें