10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केद्रों पर रहेगी सख्त सुरक्षा व्यवस्था

नोडल अधिकारी ने लिया जायजा शेखपुरा : जिले में कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिले में जहां मैट्रिक के लिए दस परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर नौ परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की है. चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर मैट्रिक परीक्षा के लिए जहां 11415 परीक्षार्थियों के लिए दो पाली […]

नोडल अधिकारी ने लिया जायजा

शेखपुरा : जिले में कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिले में जहां मैट्रिक के लिए दस परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर नौ परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की है. चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर मैट्रिक परीक्षा के लिए जहां 11415 परीक्षार्थियों के लिए दो पाली में परीक्षा का संचालन किया जायेगा.
वहीं बरबीघा के टाउन उच्च विद्यालय में प्रथम पाली के दौरान उच्च विद्यालय ससबहना, उच्च विद्यालय अंबारी एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय केवटी जबकि दूसरी पाली में एस.के. उच्च विद्यालय चेवाड़ा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाउघाट, बरबीघा, एमडी उच्च विद्यालय बरसा, उच्च विद्यालय हथियावां एवं उच्च विद्यालय तेउस के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
इसी प्रकार अभ्यास मध्य विद्यालय में प्रथम पाली की परीक्षा के लिए आरपीबीसीएटी उच्च विद्यालय बरबीघा, उच्च विद्यरालय बबनबीघा एवं द्वितीय पाली के लिए राजो सिंह उच्च विद्यालय गंगटी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पैन, उत्क्रमित उच्च विद्यालय वरूणा, परीक्षा केंद्र रामाधीन महाविद्यालय शेखपुरा के प्रथम पाली में उच्च विद्यालय लोहान, उच्च विद्यालय बरमा, उच्च विद्यालय सुल्तानपुर, उच्च विद्यालय सोहदी, उच्च विद्यालय कैथमा एवं उच्च विद्यालय बादशाहपुर, जबकि द्वितीय पाली के लिए उच्च विद्यालय फरपर डीहा, उच्च विद्यालय माफो, उच्च विद्यालय बरबीघा, उच्च विद्यालय लहना, उच्च विद्यालय कोसुम्भा चौर, उच्च विद्यालय मालदह लोदीपुर, उच्च विद्यालय कुटौत के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
परीक्षा केंद्र संजय गांधी महिला कॉलेज के लिए उच्च विद्यालय सामस, उच्च विद्यालय कटारी, जनता हाई स्कूल सिरारी, उच्च विद्यालय भदौंस, पचना, उच्च विद्यालय ओठमा, उच्च विद्यालय एकाढ़ा, उच्च विद्यालय मेहुस के लिए प्रथम पाली की परीक्षा होगी. वहीं उक्त सेंटर पर द्वितीय पाली के लिए उच्च विद्यालय अरियरी, उच्च विद्यालय ऐझनी, उच्च विद्यालय नीमी, उच्च विद्यालय बरबीघा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
परीक्षा केंद्र बरबीघा में प्रथम पाली के लिए डीएम उच्च विद्यालय शेखपुरा, उच्च विद्यालय दानी बीघा, उच्च विद्यालय अवगिल, उच्च विद्यालय बेलछी, अरियरी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय करकी, अरियरी जबकि दूसरी पाली में इस्लामिया उच्च विद्यालय शेखपुर, उच्च विद्यालय रामरायपुर, उवि बरैया बिगहा, उ. वि. एकरामा, चेवाड़ढ़, उ.वि. ऐझी मुरारपुर के लिए केंद्र बनाया गया है. वहीं शेखपुरा स्थित डीएम उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली में तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा, उ.वि. ससबहना, उ.वि. लोहान, उ.वि. सुल्तानपुर, एसआरएस उ.वि. सुभानपुर,
जबकि द्वितीय पाली में उ.वि. बरबीघा, उ. वि. फरपर, उ.वि. हुसैनाबाद, उ.वि. हुसैनाबाद, उ.वि. रामरायपुर, उ.वि. ऐझनी एवं उ.वि. लहना के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं परीक्षा केंद्र इस्लामिया उच्च विद्यालय शेखपुरा में प्रथम पाली में उ. वि. मेहुस, उ. वि. अंबारी, उ. वि. बेलाव, उ.वि. बेलछी, उ.वि. कैथवां एवं द्वितीय पाली में उ.वि. अंबारी, उ.वि. बेलाव, उ.वि. बेलछी, उ.वि. कैथवां एवं द्वितीय पाली में उ.वि. नीमी, उ.वि. लोदीपुर, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय शेखपुरा, उ.वि. कुटौत एवं उ.वि. लोदीपुर,
मुरलीधर मुरारका बालिका उ.वि. शेखपुरा परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में उच्च विद्यालय मेहुस, उच्च विद्यालय कटारी, जनता उच्च विद्यासलय सिरारी, उच्च विद्यालय भदासैस, पचना, उच्च विद्यालय एकाढ़ा, उच्च विद्यालय करंडे तथा द्वितीय पाली में उच्च विद्यालय मालदह, इस्लामिया उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय ऐझी मुरारपुर, उच्च विद्यालय वर्षा की परीक्षा होगी. वहीं अमर ज्योति पब्लिक स्कूल शेखपुरा में प्रथम पाली में डीएम उच्च विद्यालय शेखपुरा, उच्च विद्यालय सोहदी, उच्च विद्यालय करकी, उच्च विद्यालय बबन बिगहा,
उच्च विद्यालय ओठमा, उच्च विद्यालय बरमा, उच्च विद्यालय दानी बिगहा, उच्च विद्यालय अवगिल एवं दूसरी पाली में उच्च विद्यालय कसार, उच्च विद्यालय पैन, उच्च विद्यालय बरूणा, उच्च विद्यालय बरबीघा, उच्च विद्यालय माफो, उच्च विद्यालय एकरामा, उच्च विद्यालय चेवाड़ा की परीक्षा होगी. बहरहाल बुधवार को दूसरे दिन नोडल पदाधिकारी संजय कुमार सिं द्वारा परीक्षा केंद्रों का जायजा लिये जाने का सिलसिला जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें