27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिग प्रेमिका के फैसले से पनपे रिएक्शन,भांप नहीं सकी पुलिस

एकतरफा पुलिसिया कार्रवाई से फूटा गुस्सा मामला कोरमा के बेलौनी गांव में पुलिस पर पथराव का शेखपुरा : प्रेम प्रसंग विवाद की चिनगारी से शुरू हुए कोरमा थाना क्षेत्र के बेलौनी गांव में पुलिस दल पर हमले की घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति व्याप्त हो गयी है. वहीं इस स्थिति पर नियंत्रण […]

एकतरफा पुलिसिया कार्रवाई से फूटा गुस्सा

मामला कोरमा के बेलौनी गांव में पुलिस पर पथराव का
शेखपुरा : प्रेम प्रसंग विवाद की चिनगारी से शुरू हुए कोरमा थाना क्षेत्र के बेलौनी गांव में पुलिस दल पर हमले की घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति व्याप्त हो गयी है. वहीं इस स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए खुद एसपी राजेंद्र कुमार भील ने मोर्चा संभाला. शनिवार की सुबह हुई इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए कोरमा के अलावा कुसुम्भा के अलावा करंडे,अनुसूचित थाना अध्यक्ष के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सुरक्षा बल कैंप कर रहे हैं. ग्रामीणों के निशाने पर पुलिस अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों को जोखिम उठाना पड़ा.
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों को कानूनी कार्रवाई का कोपभाजन बनना पड़ा. इस घटना के बाद जहां गांव के दोनों गुटों के बीच तनाव की स्थिति व्याप्त है.इस घटना के बाद गांव से गुजरने वाले आम राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रेमिका के फैसले से बढ़ा विवाद: इसकी शुरुआत प्रेम प्रसंग से उत्पन्न विवाद ही बड़ा कारण बना. दरअसल 22 सितंबर, 2017 को बेलौनी की एक छात्रा प्रेम प्रसंग में प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी. इसकी प्राथमिकी नौ को दर्ज की गयी थी. करीब पांच माह बाद आठ फरवरी को प्रेमिका ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. उक्त प्रेमिका को पुलिस ने 9 फरवरी को शेखपुरा न्यायालय में 164 का बयान कराया .बयान के दौरान प्रेमिका को नाबालिक होने की स्थिति में उसके ऊपर ही निर्णय लेने की कार्रवाई की गई. इस दरम्यान प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ रहने की रजामंदी न्यायालय में रखा. तत्पश्चात न्यायिक आदेश के बाद 10 फरवरी शनिवार को पुलिस ने उक्त प्रेमिका को प्रेमी के घरवाले के हवाले कर दिया. लेकिन प्रेमिका के परिजनों ने उसे वापस लौटाने का दबाव प्रेमी के परिवार वालों पर बनाया और तभी विवाद उत्पन्न हो गया.
पीडीएस विवाद मामले को दिया तूल
दो परिवारों के बीच प्रेम प्रसंग के इस विवाद को गहराने के लिए स्थानीय पीडीएस विक्रेता ने अपने पुरानी रंजिश को इसी विवाद में साधने की कोशिश की और मामूली चिंगारी को तूल दे दिया. दरअसल पीडीएस को लेकर चल रहे विवाद में पक्ष विपक्ष का खेल जारी था. इस खेल का हिस्सा प्रेम प्रसंग के विवाद को भी बना दिया गया. प्रेम प्रसंग के इस विवाद में गांव के आमलोग भी साजिशकर्ता के बहकावे में आ गये और पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई के कथित आरोप में हिंसक वारदात को अंजाम दिया. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान पुलिस पर पथराव कर रहे लोगों की यह समझ थी कि प्रेम प्रसंग के मामले में लड़की को प्रेमिका के परिवार वालों के हवाले कर रही पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें