17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ तीन गिरफ्तार

शेखपुरा़ : उत्पाद विभाग ने शराब के साथ एक महिला सहित तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी और डीएसपी के निर्देश पर उत्पाद ने यह अभियान करंडे थाना क्षेत्र के सियानी गाव में किया. छापेमारी में सुर्जी देवी, करू चौधरी और भोला चौधरी को गिरफ्तार किया गया. छापामार दस्ता को देखकर […]

शेखपुरा़ : उत्पाद विभाग ने शराब के साथ एक महिला सहित तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी और डीएसपी के निर्देश पर उत्पाद ने यह अभियान करंडे थाना क्षेत्र के सियानी गाव में किया. छापेमारी में सुर्जी देवी, करू चौधरी और भोला चौधरी को गिरफ्तार किया गया. छापामार दस्ता को देखकर सभी कारोबारी भागने लगे. उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी ने बताया कि उत्पाद निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की गयी.

भागने के क्रम में इन कारोबारियों के कब्जे से लगभग पांच लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया. गाव में ये सभी कारोबारी बेखौफ होकर लोगों को शराब परोश रहे थे. शराब का सेवन कर रहे कई लोग मौके से भागने में सफल रहे. एसपी राजेंद्र कुमार भील ने जिले के दस थानाध्यक्षों को इधर से उधर कर दिया है. हालांकि पुलिस इसे विधि व्यवस्था दुरुस्त करने का कारण बता रही है. परन्तु अंदुरुनी सूत्र इसे शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में संबंधित थानाध्यक्षों के विफल रहने का कारण बताया जा रहा है.

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखपुरा, बरबीघा अरियरी, महिला, अनुसूचित जाति आदि थाना को छोड़कर सभी को बदल दिया गया है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरारी ओपी प्रभारी ओम प्रकाश को केवटी ओपी का प्रभारी बनाया गया है. उसी प्रकार मिशन ओपी प्रभारी संजीत कुमार को मेहश थानाध्यक्ष बनाया गया है.

मेहश थानाध्यक्ष सुरेश रजक को कसार सहायक थाना भेजा गया है. कसार थानाध्यक्ष रविन्द्र महतो को करंडे थानाध्यक्ष बनाया गया है. करंडे थानाध्यक्ष महानद झा को जयरामपुर थानाध्यक्ष,जयरामपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को चेवाडा थानाध्यक्ष बनाया गया है, चेवाडा थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह को मिशन ओपी का प्रभार दिया गया है. केवटी ओपी प्रभारी पवन कुमार को शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि शेखोपुरसराय के थानाध्यक्ष अनिल कुमार को सिरारी ओपी भेजा गया है. कोरमा थानाध्यक्ष रामावतार पासवान का निरीक्षक के पद पर, प्रोन्नति होने के बाद उन्हें थानाध्यक्ष पड़ से हटाया गया है और उनके स्थान पर चेवाडा थाना पर तैनात पुलिस पदाधिकारी रामचरण पासवान को कोरमा थानाध्यक्ष बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें