शेखपुरा : चर्चित हुसैनाबाद मनरेगा घोटाले में 13वें आरोपित के रूप में पंचायत के नवीनगर ककराड़ के पोस्टमास्टर अमजद अली एवं मुखिया आलोक कुमार के विरुद्ध अरियरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में शिकायतकर्ता व हुसैनाबाद गांव निवासी अशोक रजक ने अनुमंडल लोक शिकायत के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि उसके नाम पर पहले नवीनगर ककराड़ के पोस्ट ऑफिस में फर्जी खाता खोला गया. इतना ही नहीं, खोले गये खाते से मनरेगा की राशि निकासी की गयी. आरोपित मुखिया और पोस्टमास्टर ने मिलीभगत कर राशि की फर्जी निकासी कर ली. इस मामले में युवक ने अनुमंडल के लोक जन शिकायत निवारण में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. लंबे समय तक चले इस जांच प्रक्रिया में मुखिया आलोक कुमार और पोस्टमास्टर अमजद अली पर लगे आरोप सत्य पाये गये.
इसके बाद प्राथमिकी की कार्रवाई का निर्देश दिया गया. इस आदेश की प्रति लेकर पीड़ित कई माह तक प्राथमिकी की कार्रवाई के लिए अरियरी थाने का चक्कर लगाता रहा. थक-हार कर पीड़ित ने स्पीड पोस्ट कर एसपी से कार्रवाई की गुहार लगायी. आखिरकार खाते से फर्जी निकासी कर मनरेगा में बड़े घोटाले को अंजाम देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी.