24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्वेष फैला राजनीति करनेवालों से रहें सावधान

शेखपुरा : आठ सितंबर को शेखपुरा के टाउन हॉल में आयोजित रालोसपा के शिक्षा सुधार सम्मेलन की तैयारी में नेताओं का जत्था दर्जनों गांव का दौरा किया. मौके पर आयोजित विभिन्न सभाओं को संबोधित कर रहे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने विद्वेष का जहर फैला कर राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले लोगों से सावधान […]

शेखपुरा : आठ सितंबर को शेखपुरा के टाउन हॉल में आयोजित रालोसपा के शिक्षा सुधार सम्मेलन की तैयारी में नेताओं का जत्था दर्जनों गांव का दौरा किया. मौके पर आयोजित विभिन्न सभाओं को संबोधित कर रहे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने विद्वेष का जहर फैला कर राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले लोगों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पहले भी इसी विद्वेष ने शेखपुरा के दर्जन भर राजनैतिक पुरोधा कहे जाने वाले लोगों को खो दिया. पूर्व सांसद स्वर्गीय राजो सिंह, अनिल महतो, काशीनाथ यादव, रंजीत पासवान, अजय मुखिया,नगीना ठाकुर, सुरेश महतो जैसे बेशकीमती संघर्षशील नेताओं को खो दिया है.

पिछले 10 सालों में शेखपुरा अमन चैन की सांसे ले रहा था. लेकिन, हाल के दिनों में कुछ लोग राजनीतिक विद्वेष का जहर फैला कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं. उन्होंने हुसैनाबाद पंचायत में हुए मनरेगा घोटाले के आरोपी मुखिया समेत अन्य आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि यहां भी राजनीतिक विद्वेश फैलाकर एक तरफ जहां मुखिया को मोहरा बनाकर पंचायत के अमन-चैन को बर्बाद ही नहीं समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है. ऐसी परिस्थिति में राजनीतिक विद्वेष का जहर फैला रहे लोगों से सावधान रहना होगा. रैली की सफलता को लेकर मंगलवार को अरियरी के तीन मुहानी और हुसैनाबाद में नेता जितेंद्र नाथ ने सभा को संबोधित किया. मौके पर पार्टी समर्थक प्रमोद यादव, सुनील कुमार, कांत कुमार, गोपी कुशवाहा, दानी प्रसाद, विपिन चौरसिया समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें