24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल से एमडीएम का अनाज चोरी

शेखपुरा : नगर पर्षद के प्राथमिक विद्यालय मड़पसौना में मध्याह्न भोजन का अनाज चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. अनाज चोरी के इस खेल में विद्यालय की एचएम नूतन सिन्हा की भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही है. घटना का पता सोमवार को उस समय लगा जब विद्यालय का ताला खुलने के पश्चात स्टोर […]

शेखपुरा : नगर पर्षद के प्राथमिक विद्यालय मड़पसौना में मध्याह्न भोजन का अनाज चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. अनाज चोरी के इस खेल में विद्यालय की एचएम नूतन सिन्हा की भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही है. घटना का पता सोमवार को उस समय लगा जब विद्यालय का ताला खुलने के पश्चात स्टोर रूम को खोला गया.

इस दौरान अंदर रखे ट्रंक के ऊपर लगे दो तालों में से एक ताला टूटा हुआ पाया गया. दरअसल इसी ड्रम में विद्यालय में बनने वाले मध्याह्न भोजन का अनाज रखा गया था तथा ड्रम से अनाज का बंदरबांट ना हो जाये इसके लिए उसके ऊपर एक ताला विद्यालय की एचएम ने लगाया था जबकि दूसरा ताला शिक्षा समिति की सचिव रेखा देवी द्वारा लगाया गया था. मौके पर मौजूद सचिव के अलावा स्थानीय वार्ड पार्षद महेश कुमार ने बताया कि विगत सोमवार को ही ड्रम से विगत गुरुवार तक बनने वाले मध्यान्ह भोजन का अनाज निकालने के बाद ड्रम में दो ताले लगा दिये गये थे. एक की चाबी एचएम के पास थी जबकि दूसरे की चाबी सचिव के पास थी.

विद्यालय में शुक्रवार, शनिवार एवम रविवार को छुट्टी रहने के बाद सोमवार को जब विद्यालय खुला तो पूरा मजारा ही बदला था. एचएम का मीटिंग में शामिल होने का हवाला देते हुए विद्यालय की चाबी सहायक शिक्षिका के हवाले कर दी तथा जब विद्यालय खोलने के बाद मध्याह्न भोजन बनाने के लिए स्टोर रूम खोला गया तो एचएम द्वारा लगाया गया ताला ड्रम पर ज्यों का त्यों था परंतु सचिव का ताला टूटा देख वहां मौजूद लोग स्तब्ध हो गये. इसके वाद जब ड्रम खोला गया तब उसमें से दाल से भरे बोरी से करीब 20 किलो दाल गायब था. जबकि उसी बोरे में करीब 5 किलो दाल शेष बचा था.जबकि ड्रम में चावल भी ज्यों का त्यों था.ऐसे में स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा.

और वहां हंगामे की स्थिति भी बन गई. लोग इस पूरे खेल में एच एम् द्वारा विद्यालय से अनाज गायब करने का आरोप लगाया एवम अधिकारियों को सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की. लोगों ने कहा कि पूर्व में भी इस स्कूल से कई बार अनाज गायब किया जा चुका है.इस संबंध में एचएम ने आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि वार्ड पार्षद द्वारा जानबूझकर उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है.वही इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद तकीउद्दीन ने कहा कि फिलहाल वह अभी छुट्टी में है और छुट्टी से आने के पश्चात इस मामले को देखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें