शेखपुरा : दानापुर रेल मंडल प्रबंधक के सुरक्षा में लगे आरपीएफ कमांडेंट द्वारा ज्ञापन देने वाले व्यक्ति तथा उसका समाचार बनाने वाले पत्रकार को प्रताडि़त करने के मामले में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने संज्ञान लिया है तथा पूरे मामले की जांच का जिम्मा डीआरएम रमेश कुमार झा को दिया है. उल्लेखनीय है कि गुरूवार को यहां एकदिवसीय दौरा पर आने के बाद आरपीएफ कमांडेंट श्री चंद्रमोहन झा ने ज्ञापन देने वाले युवक अमित कुमार को हिरासत में ले लिया तथा उसका समाचार बना रहे इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया के पत्रकार का कैमरा छीन कर सभी फुटेज डिलीट कर दिया था. हालांकि पत्रकारों के कैमरा-मोबाइल आदि तो तुरंत वापस कर दिये थे,
परंतु युवक को वारिसलीगंज, नवादा आदि का भ्रमण कराते हुए 260 रूपया जुर्माना लेकर पांच घंटे बाद रिहा किया था. इस मामले में पत्रकार तथा पीडि़त युवक ने रेल मंत्री के ट्विटर अकाउंट पर शिकायत दर्ज करायी थी. इस संदेश पर रेल मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच तथा दोषी पर कार्रवाई का आदेश दिया है. इस मामले में ऑल इंडिया जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष अरूण साथी ने इस मामले में रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है. परंतु डीआरएम के बदले किसी दूसरे वरीय अधिकारी से जांच कराने की मांग की है. श्री साथी ने आरोप लगाया कि डीआरएम के साथ के सुरक्षा अधिकारी की जांच डीआरएम निष्पक्ष तरीके से नहीं कर सकते हैं. हालांकि इस मामले में रेल मंत्री के आदेश के बाद दोषी पर कार्रवाई की संभावना बढ़ी है.