18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचन को लेकर सुरक्षा के इंतजाम

बरबीघा नगर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव की तैयारी शेखपुरा : बरबीघा नगर परिषद् के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए यहां जिला मुख्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिला मुख्यालय के अलावा बरबीघा नगर क्षेत्र में भी दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष […]

बरबीघा नगर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव की तैयारी

शेखपुरा : बरबीघा नगर परिषद् के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए यहां जिला मुख्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिला मुख्यालय के अलावा बरबीघा नगर क्षेत्र में भी दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित किया गया है. निर्वाचन के पूर्व नवगठित बरबीघा नगर परिषद् के सभी 26 निर्वाचित वार्ड सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी. शपथ ग्रहण के बाद इन महत्वपूर्ण पदों पर एक से ज्यादा दावेदारी की स्थिति में गुप्त मतदान कराया जायेगा. यह पद अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है.
आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के लिए इस निर्वाचन के लिए डीडीसी निरंजन कुमार झा को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. जिला जन श्धिकायत निवारण पदाधिकारी जवाहर लाल सिन्हा को पूरे कार्यक्रम के सुरक्षा का वरीय प्रभार दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा इस निर्वाचन को लेकर परे जिले में नौ दंडाधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. एसडीओ राकेश कुमार तथा एसडीपीओ अमित कुमार को सुरक्षा की पूरी जिम्मेवारी दी गयी है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन के सिलसिले में किसी भी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में दबाव, प्रलोभन या मद देने पर एसडीओ को तुरंत प्राथमिकी दर्ज करते हुए वैसे तत्व को गिरफ्तार कर लेने को कहा गया है. इस निर्वाचन को प्रशासन काफी गंभीरता से ले रहा है. समाहरणालय क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को निषेध कर दिया गया है. समाहरणालय के आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दिया गया है. समाहरणालय से सटे वीआइपी रोड, चांदनी चैक आदि पुलिस के कब्जे में रहेगा. इन स्थानों पर पांच या उससे ज्यादा आमदनी जमा नहीं हो सकते हैं.
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए पैदल ही पहुंचे पार्षद
शेखपुरा. बरबीघा नगर पर्षद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव तथा वार्ड पार्षदों के शपथ ग्रहण के लिए वार्ड पार्षदों को पैदल ही समाहरणालय पहुंचना होगा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पहुंचने के साथ उन्हें निर्वाचन का प्रमाणपत्र भी साथ रखना होगा. जिला प्रशासन इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर ढील नहीं देना चाहता है. सुरक्षा को लेकर पूरे समाहरणालय परिसर को बांस की बल्ली से किलाबंदी कर दी गयी है.
सरकारी कर्मचारी के अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति इस परिसर में प्रवेश नहीं कर सकता है. वाहनों का प्रवेश इसके पूर्व ही रोक दिया जायेगा. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने नगर क्षेत्र शेखपुरा के अलावा बरबीघा में भी एहतियात के तौर पर सुरक्षा की व्यवस्था की है. निर्वाचन के पूर्व या बाद में किसी समर्थक या विरोधी के बीच अशांति उत्पन्न होने पर त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी. जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय परिसर में एंबुलेंस तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैनात कर रखी है. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान खलल पैदा करने वालों की खैर नहीं है. गौरतलब है कि बरबीघा नगर पर्षद के 26 वार्ड पार्षदों के निर्वाचन के लिए वहां छह अगस्त को मतदान किया गया था. भारी मतदान के बाद आठ अगस्त को मतगणना के बाद विजेताओं को जीत का प्रमाणपत्र दिया गया था. उधर, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर बरबीघा नगर क्षेत्र में राजनीतिक तापमान काफी ऊपर चढ़ गया है. पूर्व विधानसभा प्रत्याशी त्रिशुलधारी सिंह के समर्थकों की संख्या वार्ड पार्षदों में ज्यादा देखी जा रही है. अब सभी की निगाहें अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन पर टिकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें