36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेक वापस नहीं, तो प्रधान पर होगी कार्रवाई: बीइओ

मेजरगंज : प्रखंड के 13 मध्य विद्यालयों के प्रधान बच्चों के मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना की राशि डकारने पर लगे है. वित्तीय वर्ष 2015 -16 में बच्चों को घुमाने ले जाना था. जिसके लिए प्रति विद्यालय 20 हजार रुपए विभाग द्वारा चेक के माध्यम से सभी 23 विद्यालयों के प्रधान को दिया गया था जिस में […]

मेजरगंज : प्रखंड के 13 मध्य विद्यालयों के प्रधान बच्चों के मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना की राशि डकारने पर लगे है. वित्तीय वर्ष 2015 -16 में बच्चों को घुमाने ले जाना था. जिसके लिए प्रति विद्यालय 20 हजार रुपए विभाग द्वारा चेक के माध्यम से सभी 23 विद्यालयों के प्रधान को दिया गया था जिस में मात्र 10 विद्यालय हीरोलवा, सोनौल महोदय, डुमरी कला, हरपुर कला, कुंआरी मदन, कन्या श्रीनगर, बसबिट्टा, रूसलपुर, हलीमपुर और सिजुआ विद्यालयों के द्वारा बच्चों को परिभ्रमण कराया गया और इसकी उपयोगिता बीआरसी पर जमा कराई गई. बाकी के 13 विद्यालयों द्वारा परिभ्रमण नहीं कराया गया है,

जिनमें माधोपुर, मलिनिया, डंगराहा नया, खैरवा बैधनाथपुर, बराही हरिराम, डुमरी खुर्द,रतनपुर, रघुनाथपुर, मरपा सीरपाल, भलोहिया, विशंम्भरपुर ननकार, हनुमान नगर व कन्या डुमरी कला शामिल है.

इस संबंध में बीइओ दानी राय ने कहा कि परिभ्रमण नहीं कराने वाले विद्यालयों के एचएम को चेक वापस करने की नोटिस जारी की गयी है, 15 दिन बित जाने के बाद भी चेक वापस नहीं किया जा सका है. चेक वापस नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बताया कि इन्हीं कारणों से अब तक जिला को उपयोगिता नहीं भेजा गया है, जिसके चलते पिछले वर्ष 20016-17 का परिभ्रमण राशि भी नहीं आ सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें