परसौनी : प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मुशहरी के सभा कक्ष में बुधवार को पूर्व प्रधानाध्यापक चेला राम एवं सहायक शिक्षिका पवन कुमारी के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मो आफताब आलम अंसारी ने की. मुख्य अतिथि जनता उच्च विद्यालय के
पूर्व प्रधानाध्यापक रामचंद्र मंडल ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक व शिक्षिका को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित करते हुए इस समारोह को विदाई नहीं बल्कि नये जीवन की शुरुआत करने का समय बताया. साथ ही समय-समय पर विद्यालय आकर उचित मार्गदर्शन देते रहने की सलाह दी. कार्यक्रम में मुखिया कमलेश कुमार, शिक्षा समिति अध्यक्ष निभा कुमारी, सचिव सितारा देवी, शैक्षणिक महासंघ के सत्य नारायण राय, पूर्व प्रधानाध्यापक मो कमरुजम्मा, नंदकिशोर सिंह, उपेंद्र सिंह, नंदकिशोर झा, विनय भूषण प्रसाद, मांडवी कुमारी, राजीव कुमार, बबीना सिन्हा, रेणू कुमारी, अश्वनी कुमार, मधु कुमारी समेत दर्जनों शिक्षक, छात्र-छात्रा व ग्रामीण मौजूद थे.