शिवहर : नगर पंचायत चुनाव में कुल 106 प्रत्याशियों ने अपना किस्मत आजमाया. किंतु चुनाव परिणाम आने के बाद वार्ड आठ के प्रत्याशी अमर शंकर प्रसाद पुरुष प्रत्याशियों में सर्वाधिक मत 589 मत पाने वाले प्रत्याशी है. कुल 15 वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव हुआ था. जिसमें विजेता पुरुष प्रत्याशियों में सर्वाधिक मत इन्हे मिला है.इधर वार्ड 8 से खड़े प्रत्याशी मो अफजल को 100 मत, धर्मेंद्र कुमार को 54, मो. नसीम को 194, महमद मजीबुल्लाह को 11, रावेया खातुन को 87 वोट मिले है.
Advertisement
वार्ड आठ से पुरुष प्रत्याशी में अमर शंकर प्रसाद को मिले सर्वाधिक 589 मत
शिवहर : नगर पंचायत चुनाव में कुल 106 प्रत्याशियों ने अपना किस्मत आजमाया. किंतु चुनाव परिणाम आने के बाद वार्ड आठ के प्रत्याशी अमर शंकर प्रसाद पुरुष प्रत्याशियों में सर्वाधिक मत 589 मत पाने वाले प्रत्याशी है. कुल 15 वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव हुआ था. जिसमें विजेता पुरुष प्रत्याशियों में सर्वाधिक मत इन्हे […]
मात्र तीन वोटों में सिमट कर रह गयीं वार्ड 11 की प्रत्याशी गौड़ी देवी: नगर पंचायत चुनाव परिणाम के अनुसार कुल 15 वार्ड पार्षद पद के लिए खड़े 106 प्रत्याशियों में सबसे कम वोट वार्ड 11 से चुनाव लड़ने वाली गौड़ी देवी को मिला. इन्हें मतदाताओं ने मात्र तीन वोट में ही सिमटा कर रख दिया. इधर वार्ड 11 से झरोखा देवी को 7, मंजू देवी पांडेय को 415, माधुरी कुमारी को 21, सविता देवी 103, साधना कुमारी को 203 व सूर्यमुखी देवी को सात वोट मिले. वार्ड 1 से फेंकन बैठा को 8 वोट मिले.
जबकि मुन्ना बैठा को 299, गोबिंद राम को 207, शिवकली देवी को 45, संजीव बैठा को 135, हरेंद्र राय को 110 वोट मिले. वार्ड 2 से अनिता देवी को33, अमेरिका देवी को 27,इंदू देवी को 85, दुलारी देवी को 16, मीना कुमारी को 68, राजो देवी को 252, रेखा देवी को 21, सोनिया देवी को 85 मत प्राप्त हुए. वार्ड 3 से गायेत्री देवी को 195, नंदू राय को 40, निलम सिन्हा को 330,बलिराम कुमार को 45, रामदर्शन साह को 19, राजकिशोर साह को 236, विकास कुमार रत्न को 15, विनोद कुमार महतो को 62,सोनेलाल साह को 05 वोट मिले. वार्ड 4 से अनारी देवी को 275, चंदा देवी, 208, चनिया देवी को 13, प्रमिला देवी को 51 व प्रभावती देवी को 310 वोट मिले. वार्ड 5 से पूनम देवी 30, मंजू देवी को150, मालती देवी को 173 व रीना सिंहा को 356 वोट मिले. वार्ड 6 से उर्मीला देवी को 113, जहरून खातुन को 62, मिथलेश देवी को 226, रागनी जयसवाल को 147 रिंकी देवी को 91, सुनिता देवी को 22 वोट मिले. वार्ड 7 से अंशुमान नंदन सिंह को 269,मो. जफर अली को 13, तकदीरन खातुन को 15 व रहीस मियां को 239 वोट मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement