10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गरमी में झुलस रहे स्कूली बच्चे

बोखड़ा : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में तीन-चार दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. खासकर दिन में तापमान 33 से 35 डिग्री तक रहता है. ऐसे में बच्चों के लिए स्कूल आना-जाना परेशानी का शबब बना हुआ है. कारण कि अधिकांश स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में चलता है. सुबह में बच्चे अपने घर से […]

बोखड़ा : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में तीन-चार दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. खासकर दिन में तापमान 33 से 35 डिग्री तक रहता है. ऐसे में बच्चों के लिए स्कूल आना-जाना परेशानी का शबब बना हुआ है.

कारण कि अधिकांश स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में चलता है. सुबह में बच्चे अपने घर से स्कूल के लिए आसानी से चले जाते हैं, पर आने के समय उनकी परेशानी काफी बढ़ जाती है. सरकारी स्कूलों में दोपहर 12 बजे के बाद हीं अक्सर छुट्टी होती है. उसके बाद बच्चे एमडीएम के तहत भोजन करते हैं. फिर अपने घर की ओर रवाना होते है. जिन बच्चों का घर स्कूल के समीप है,
उसे तो थोड़ी राहत है, पर जिनका घर स्कूल से दूर है, उन्हें काफी परेशानी हो रही है. चिलचिलाती धूप में बच्चे घर आ तो जाते हैं, पर उनके माता-पिता को यह चिंता सताती रहती है कि कहीं उनके बच्चे बीमार न पड़ जाये. हालांकि कि भीषण गर्मी के चलते स्कूल में बच्चों की संख्या पूर्व की अपेक्षा कम देखी जा रही है.
यह बात अलग है कि कुछ बच्चे, एमडीएम के समय पहुंच जाते हैं. बाद में खोजने पर पता चलता है कि वह अपने घर चला गया. हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इस भीषण गरमी स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
मध्य विद्यालय, खड़का में ठीक 11 बजे बच्चे को खाना खाने की छुट्टी मिली. भीषण गर्मी से परेशान बच्चों ने बताया कि भोजन करने की इच्छा नहीं होती है. कारण कि सुबह में घर से आराम से स्कूल चलते आते हैं, पर भोजन के बाद चिलचिलाती धूप में घर जाना मुश्किल होता है.
प्रधानाध्यापकों ने जतायी बच्चों की तबीयत खराब होने की आशंका
बीइओ बोले, जिलास्तर की बैठक में अधिकारियों को करायेंगे अवगत
मसले पर होगा विचार
कई प्रधान शिक्षकों द्वारा तेज धूप में बच्चे की तबियत बिगड़ने की आशंका जतायी गयी है, पर समय-सारणी में परिवर्तन उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात है. कहा, वैसे शिक्षकों के विचार से जिला स्तर की बैठक में वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा.
रामवृक्ष सिंह, बीइओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें