समीक्षा. मनरेगा योजना में पारदर्शिता लायें अिधकारी
Advertisement
गुणवत्ता से समझौता नहीं
समीक्षा. मनरेगा योजना में पारदर्शिता लायें अिधकारी शिवहर : डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने सभी पीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि मनरेगा योजना में पारदर्शिता लाये. वहीं गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं करें. इन्होंने पीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि […]
शिवहर : डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने सभी पीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि मनरेगा योजना में पारदर्शिता लाये.
वहीं गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं करें. इन्होंने पीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि इसमें कोताही बरदास्त नहीं की जायेगी. बगमती नदी के बेलवा घाट पर विशेष संरचना निर्माण व भू-अर्जन को लेकर किसानों से बैठक कर 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश डीएम ने बागमती प्रमंडल के सहायक अभियंता को दिया. वही चेतावनी दी कि इसमें कोताही बरदास्त नहीं की जायेगी.
लघु सिंचाई विभाग के शताब्दी नलकूप योजना के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि नलकूप योजना के तहत 132 नलकूपों की स्वीकृति दी गयी है. जहां शीघ्र नलकूप लगाया जायेगा. गव्य विकास योजना के समीक्षा के क्रम में बैंकों से संपर्क कर ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिया गया. ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति पूर्ति अनुदान की राशि बैंक से संपर्क कर प्रभावित किसाने के खाते में भेजवाने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को डीएम ने दिया.वही गृहक्षति अनुदान के बारे में अग्रतर प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को दिया.
डीएम ने पेंशन से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया है.
डीएम ने बैठक में अनुपस्थित डीपीओ माध्यमिक शिक्षा विनोद कुमार शर्मा से जवाब तलब करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. बैठक में एडीएम मनन राम,एसडीओ अफाक अहमद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी आलोक कुमार, डीसीएलआर अनिल कुमार सिन्हा, वरीय उपसहर्ता अनिल कुमार दास, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी समेत कई मौजूद थे.
छह सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ: शिवहर. डीएम राजकुमार ने बताया कि विश्व बैंक की स्वीकृति के बाद जिले की छह सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जिसमें पहाड़पुर ताजपुर होते गोसाईपुर तक की सड़क, जहांगीरपुर से मठ टोला होते लक्षिमिनिया तक की सड़क शामिल है. उक्त सड़क डुमरी कटसरी प्रखंड के अंतर्गत आता है.
जबकि पिपराही प्रखंड के प्रधानमंत्री सड़क से महावीर स्थान होकर पूर्वी मोहनपुर तक जाने वाली सड़क, शिवहर प्रखंड के मोहारी से कमरौली तक जाने वाली सड़क, तरियानी प्रखंड के खरपट्टी से खोट्ठा तक जाने वाली सड़क, व शरीफनगर सड़क के निर्माण का भी रास्ता साफ हो गया है. ग्रामीणों की मानें ने उक्त क्षेत्र का यह लाइफ लाइन सड़क है. जिसके निर्माण से आवागमन की समस्या का समाधान होगा. डीएम के सकारात्मक प्रयास से यह संभव हो सका है. इससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है.
बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर डीएम नाराज
डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement