मतदान . पुरुषों से आगे रही आधी आबादी, िकया मताधिकार का प्रयोग
Advertisement
तीखी धूप में भी न िडगा उत्साह, पड़े वोट
मतदान . पुरुषों से आगे रही आधी आबादी, िकया मताधिकार का प्रयोग शिवहर : शिवहर नगर पंचायत चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वार्ड पार्षद के 15 पदों के लिए मतदान का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो गया .इस दौरान चिलचिलाती धूप से बेपरवाह मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया. वही उत्साहपूर्वक […]
शिवहर : शिवहर नगर पंचायत चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वार्ड पार्षद के 15 पदों के लिए मतदान का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो गया .इस दौरान चिलचिलाती धूप से बेपरवाह मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया. वही उत्साहपूर्वक बेखौफ होकर मतदान किया.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये. प्राय: सभी मतदान केंद्र सैनिक छावनी में तब्दील देखे गये. सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्रों पर अपनी बारी की प्रतीक्षा में लाइन में खड़ी देखी गई. जिसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी सबसे अधिक देखी गयी. चिलचिलाती धूप में आंचल से पसीना को पोछती आधी आबादी महिला सशक्तीकरण का संदेश देती हुई मताधिकार के प्रयोग हेतु धैर्य के साथ मतदान केंद्रों पर लाइन में खड़ी नजर आयी. इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों की चौकसी मतदान केंद्रों पर रही.
डीएम व एसपी ने मतदान केंद्र का लिया जायजा : डीएम राजकुमार एवं एस पी प्रकाश नाथ मिश्र ने सभी 19 मतदान केंद्रों का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश मतदानकर्मी को दिये. अवर निबंधन कार्यालय मतदान संख्या 4 का डीएम एवं एसपी ने जायजा लिया एवं मतदान को गति देने का निर्देश पीठासीन पदाधिकारी को दिया.
उसके बाद डीएम व एसपी ने बूथ संख्या 14 ख बूथ संख्या 3 बीआरसी केंद्र शिवहर सहित सभी मतदान केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान सीओ डुमरी कटसरी मनोज कुमार कर्तव्य निर्वहन में देखे गये. डीएम जहां मतदान केंद्रों पर मतदान की स्थिति व मतदाताओं की समस्या से रूबरू होते रहे. वही एसपी विधि व्यवस्था संधारण की स्थिति पर नजर डालते नजर आये.
दो बूथों पर खराब इवीएम बदले गये : सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ होने के दौरान सूचना मिली कि बूथ संख्या 11 एवं 13 पर इवीएम मशीन खराब हो गया है . उसके बाद पदाधिकारियों ने तुरंत वहां इवीएम मशीन उपलब्ध कराया. जिससे समय पर मतदान सुनिश्चित किया जा सका .मतदान के एक दिन पूर्व संध्या में एक बाइक व चार वहिया वाहन सुरक्षा कारणों से पुलिस ने जप्त कर लिया गया था .जबकि मतदान के दौरान सुरक्षा कारणों से बूथ संख्या 14 पर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया. एसडीओआफाक अहमद ने बताया कि बिना कागजात के पोलिंग एजेंट के लाइन में एक युवक बैठा था. जिसके कारण उसे हिरासत में लिया गया .
अमिट स्याही कराया उपलब्ध
बूथ संख्या 3 बीआरसी केंद्र मतदान पर एसडीओ एवं एसडीपीओ प्रितिश कुमार बीडीओ डुमरी कटसरी अरुण कुमार सीओ शिवहर युगेश दास कैंप करते देखे गये. कारण था कि वहां मतदान की गति काफी धीमी थी. इस दौरान पता चला कि बूथ पर अमिट स्याही खत्म हो चुका है .एसडीओ ने शिवहर सीओ को आदेश दिया कि अमिट स्याही तुरंत बूथ पर उपलब्ध कराएं .उसके बाद बूथ पर अमिट स्याही उपलब्ध कराया गया.
आदर्श मतदान केंद्र पर मौजूद थी मेडिकल टीम
नवाब उच्च विद्यालय आदर्श मतदान केंद्र संख्या 15 ख पर मेडिकल टीम कर्तव्य पर मौजूद थी. डॉ हरेंद्र कुमार एएनएम सीमा कुमारी व नाल तिर्की कर्तव्य पर मौजूद थी. पर्दानशी महिलाओं की पहचान के लिए प्रतिनियुक्ति शिक्षिका रजनी कुमारी को कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करते देखा गया .ग्रामीण पुलिस राजीव कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी जावेद अख्तर कर्तव्य पर गतिशिल देखे गये.
वही तरियानी सीओ विपिन कुमार को मतदान केंद्र का जायजा लेते देखा गया.इस दौरान वरीय पदाधिकारियों को मोबाईल पर मतदान से संबंधित समस्याओं की सूचनाएं प्राप्त होती रही. जिसका वे समाधान तलाशते नजर आये.पल की गतिविधि पर प्रशासनिक पदाधिकारी नजर रखे रहे.मतदान में वृद्ध मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक मतदान किया. बूथ 9 पर 85 वर्षीय सकीना खातुन पोता के सहारे मतदान केंद्र पर पहुंची व मतदान किया.
बजती रहीं कंट्रोल रूम की घंटियां
मतदान के दौरान कंट्रोल रूप में भी घंटिया बजती रही. डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी कर्मी अर्जुन साह व रामसेवक मतदान केंद्र से संबंधित जानकारी का आदान प्रदान करते नजर आये. कोई भी सूचना मिलने पर संबंधित पदाधिकारी को इसकी जानकारी देते रहे. लोग मतदान का प्रतिशत जानने के लिए भी कंट्रोल रूम के संपर्क में रहे.
सुबह नौ बजे तक हुआ था 12 प्रतिशत मतदान : शिवहर. नगर पंचायत चुनाव को लेकर सुबह 9 बजे तक औसत मतदान 12 प्रतिशत हुआ. जिसमें 11.30 प्रतिशत महिला व 11.70 प्रतिशत पुरुष मतदाता मतदान कर चूके थे. जबकि 11 बजे तक 35.55 प्रतिशत औसत मतदान हुआ . जिसमें पुरुष 35.84 प्रतिशत व महिला 41.44 प्रतिशत मतदान कर चूके थे. जबकि एक बजे तक 56.70 प्रतिशत मतदान हुआ .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement