21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमावली प्रकाशित करने की मांग

मांगें Â परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने पांच सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपा शिवहर : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों के शिष्टमंडल ने डीएम राजकुमार को एक पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा है. जिसमें शिक्षकों के सेवा शर्त नियमावली को प्रकाशित करने, स्नातक शिक्षकों का प्रमोशन […]

मांगें Â परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने पांच सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपा

शिवहर : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों के शिष्टमंडल ने डीएम राजकुमार को एक पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा है. जिसमें शिक्षकों के सेवा शर्त नियमावली को प्रकाशित करने, स्नातक शिक्षकों का प्रमोशन बेसिक ग्रेड के शिक्षकों का करने, शिक्षक समस्या के निदान के लिए डीइओ कार्यालय में माह में एक बार बैठक आयोजित करने, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य प्रोन्नति वाले शिक्षकों को बनाने आदि मांग शामिल है. शिष्टमंडल में अभय कुमार, सुनिल कुमार, नरेश कुमार चौधरी, रामाकांत कुमार आदि शामिल थे.
सात जनवरी को पिपराही में होगा शिक्षक सम्मेलन: शिवहर. सात जनवरी को जिले के पिपराही में नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन होगा. उक्त निर्णय पिपराही बीआरसी पर प्रखंड संयोजक जमीरी लाल साह के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया है. सम्मेलन समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर होगा. मौके पर जिला संयोजक राधेश्याम सिंह, सचिव सरफुद्दीन समेत कई मौजूद थे.
सदर अस्पताल में जनवरी से कार्य करेगा ब्लड स्टोरेज केंद्र
शिवहर: डीएम राजकुमार,सिविल सर्जन बिसंभर ठाकुर व डीपीएम पंकज कुमार के प्रयास से सदर अस्पताल में ब्लड स्टोरेज केंद्र संचालित करने की स्वीकृति राज्य औषधि नियंत्रण प्रशासन द्वारा दे दी गयी है. डीपीएम ने बताया कि अब 10 से अधिक यूनिट ब्लड सदर अस्पताल में उपलब्ध रहेगा. इसकी प्रक्रिया जनवरी माह से शुरू हो जायेगी.
चलो गांव की ओर: शिवहर: अंबेदकर विचार मंच के कार्यकर्ता अब गांव गांव जाकर अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों व बच्चों में शिक्षा का अलख जायेगा. उक्त जानकारी अंबेदकर विचार मंच के संयोजक नथुनी चौधरी मुर्तिकार ने दी है.
डीएम राजकुमार को मांग पत्र सौंपते शिक्षक नेता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें