कार्यक्रम में डीएम ने बच्चों को दी नसीहत
Advertisement
शिक्षा से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास
कार्यक्रम में डीएम ने बच्चों को दी नसीहत पूरी दुनिया में पहचान कायम करें शिवहर के छात्र: एसपी शिवहर : दिल्ली पब्लिक स्कूल फतहपुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राजकुमार, एसपी प्रकाश नाथ मिश्र व विद्यालय के निदेशक पीके दर्शन ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डीएम ने […]
पूरी दुनिया में पहचान कायम करें शिवहर के छात्र: एसपी
शिवहर : दिल्ली पब्लिक स्कूल फतहपुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राजकुमार, एसपी प्रकाश नाथ मिश्र व विद्यालय के निदेशक पीके दर्शन ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर डीएम ने कहा कि शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है. कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों के विकास के लिए अन्य गतिविधि भी कराया जाना चाहिए. कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में विज्ञान संबंधी जानकारी बढ़ती है. मौके पर एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने कहा कि जिले के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायें. इसकी कामना करते हैं. कहा कि 21 जनवरी को नशा मुक्ति को लेकर मानव शृंखला बनाया जायेगा.
जिसमें जिले के सभी विद्यालय के छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है. कहा कि उक्त जानकारी वे डीएम के हवाले से दे रहे हैं. इस दौरान विद्यालय के निदेशक पीके दर्शन ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों की खोजी प्रतिभा को विकसित करता है.
इस दौरान बच्चे परियोजना तैयार करने के लिए अपनी छिपी हुई प्रतिभा का इस्तेमाल करते हैं. इस तरह के आयोजन से बच्चों में स्पर्द्धा की भी भावना विकसित होती है. जिससे वे अपने लक्ष्य के लिए मेहनत करते है. मौके पर प्रशासिका नीशि दर्शन ने कहा कि यह विद्यालय जिले के शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करता रहा है.
यहां की प्रतिभा की अपनी एक अलग पहचान है. मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष कौशल किशोर तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव शंकर प्रसाद सिंह, प्राचार्य गोविंद ठाकुर, राजू कुमार समेत कई मौजूद थे.
इस दौरान डीएम व एसपी ने विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. वही बच्चों से परियोजना के बारे में जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement