बिजली आपूर्ति में अनियमितता पर घंटों रहा सड़क जाम
Advertisement
पावर सब स्टेशन में की तालाबंदी
बिजली आपूर्ति में अनियमितता पर घंटों रहा सड़क जाम सूप्पी : प्रखंड के विभिन्न गांव के लोगों ने बुधवार को सुप्पी विद्युत पावर सब स्टेशन में तालाबंदी करने के साथ ही सड़क जाम कर घंटों बवाल काटा. सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक जाम के चलते राहगीरों व वाहनों के आवागमन में काफी […]
सूप्पी : प्रखंड के विभिन्न गांव के लोगों ने बुधवार को सुप्पी विद्युत पावर सब स्टेशन में तालाबंदी करने के साथ ही सड़क जाम कर घंटों बवाल काटा. सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक जाम के चलते राहगीरों व वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हुई. उनका कहना था कि घोषणा के बावजूद 20-22 घंटे के बदले प्रतिदिन मात्र चार से पांच घंटे बिजली की आपूर्ति की जाती है.
मनियारी फीडर का क्षेत्र बड़ा है, पर पावर नहीं बढ़ाये जाने के चलते इस क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. नेपाल बॉर्डर एरिया में बिजली नहीं रहने के चलते शराब की तस्करी शाम होते हीं शुरू हो जाती है. बार-बार के शिकायत के बावजूद विभागीय कर्मी व अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
कनीय अभियंता, बीडीओ व थाना प्रभारी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की सूचना दी गयी, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई अंत में थक- हार कर भाजपा नेता सुशील हिसारिया व सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में तालाबंदी व सड़क जाम किया गया है. सूचना दिया फिर पावर सब स्टेशन में ताला बंदी कर दी .इसके बाद पावर सब स्टेशन के सामने सीतामढ़ी -बैरगनिया पथ को 11 बजे से चार बजे तक जाम रखा गया. बाद में कनीय अभियंता राजीव रंजन द्वारा मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाये-बुझाये जाने व आश्वासन देने पर जाम समाप्त हुआ. हालांकि लोगों ने कहा कि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement