19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरुकता के बिना समाज का विकास संभव नहीं

बैठक में उपस्थित सांसद व अन्य. समाज में जागरुकता लाने की अपील पुपरी : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के उत्तर-पूर्व क्षेत्र शारीरिक प्रमुख अरूण कुमार ने समाज में जागरूकता की वकालत की है. श्री कुमार ने समाज के लोगों के निरपेक्ष रहने पर चिंता जतायी है. वहीं कहा है कि समाज के प्रति जागरूकता से […]

बैठक में उपस्थित सांसद व अन्य.

समाज में जागरुकता लाने की अपील
पुपरी : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के उत्तर-पूर्व क्षेत्र शारीरिक प्रमुख अरूण कुमार ने समाज में जागरूकता की वकालत की है. श्री कुमार ने समाज के लोगों के निरपेक्ष रहने पर चिंता जतायी है. वहीं कहा है कि समाज के प्रति जागरूकता से ही बदलाव संभव है. श्री कुमार मंगलवार को स्थानीय तिलक साह मध्य विद्यालय परिसर में सांसद रामकुमार शर्मा की मौजूदगी में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों समाज में जागरूकता उत्पन्न करने की बात कहीं. उन्होंने समाज की समस्याओं के प्रति लोगों के निरपेक्ष रहने पर चिंता जतायी.
साथ ही कहा कि जागरूक समाज ही संसार में प्रतिष्ठा दिलाता है. अगर हम समाज के सार्वजनिक स्थानों और संसाधनों की चिंता नहीं करेंगे, केवल व्यक्तिगत स्वार्थ पर ध्यान रखेंगे तो समाज के संकट से हम भी अछूते नहीं रहेंगे. ऐसे में भूमि, जल संसाधन और श्मशान की चिंता के साथ समाज के अन्य सभी विषयों की चिंता सभी को करनी चाहिए. बैठक में विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रबुद्ध व वरीय नागरिकों की बैठक हर माह के पहले रविवार को करने का निर्णय लिया गया. मौके पर आरएसएस के विभाग प्रचारक अरविंद कुमार, जिला प्रचारक कुमार सोनू, विभाग संघ चालक गोपीकांत ठाकुर, डाॅ ओमप्रकाश, डाॅ मृत्युंजय कुमार, रामस्नेही पांडेय, गुलटेन मिश्र, शिवाचंद्र मिश्र, कार्तिकेश झा, राजकुमार मंडल, राजकुमार जोशी, केदार प्रसाद व उमाशंकर गुप्ता समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें