31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मदाह का किया प्रयास

मांग. न्याय नहीं मिलने पर 18 को किया था आत्मदाह का एलान डुमरा : भैसुर समेत दबंगों द्वारा जमीन से बेदखल करने व लगातार मिल रहे हत्या की धमकी के बावजूद पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से त्रस्त एक महिला ने रविवार को समाहरणालय के समक्ष अपने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास […]

मांग. न्याय नहीं मिलने पर 18 को किया था आत्मदाह का एलान

डुमरा : भैसुर समेत दबंगों द्वारा जमीन से बेदखल करने व लगातार मिल रहे हत्या की धमकी के बावजूद पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से त्रस्त एक महिला ने रविवार को समाहरणालय के समक्ष अपने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि मौके पर पहले से मौजूद दंडाधिकारी, डुमरा थाना पुलिस व महिला आरक्षियों ने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़कने के दौरान ही मेजरगंज थाना के कंसारा निवासी मिथिलेश देवी को दबोच आत्मदाह का प्रयास विफल कर दिया. इसके बाद पुलिस की टीम महिला को लेकर डुमरा थाना पहुंची. जहां महिला ने अपनी दर्दभरी दास्तान सुनाई. वहीं पुलिस-प्रशासन से न्याय मांगा.
बताते चले की मेजरगंज थाने के कंसारा निवासी शशि भूषण सिंह की जमीन पर उसके बड़े भाई कृष्ण देव सिंह समेत अन्य दबंगों ने कब्जा जमा लिया है. वहीं गांव से भगा दिया है. दबंगों द्वारा गांव में लौटने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी जा रहीं है. दबंगों के डर से शशिभूषण सिंह अपनी पत्नी मिथिलेश देवी व परिजनों के साथ अन्यत्र रह रहे है. मामले को लेकर शशि भूषण सिंह व उनकी पत्नी मिथिलेश देवी ने कई बार एसपी समेत पुलिस अधिकारियों को आवेदन देकर सुरक्षा के साथ न्याय की गुहार लगाई थी.
बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. लिहाजा मिथिलेश देवी ने 1 दिसंबर को डीएम तथा सुप्पी ओपी प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. वहीं कहा था कि 15 दिसंबर तक न्याय नहीं मिलने की स्थिति में 18 दिसंबर को समाहरणालय के समक्ष आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. डीएम को दिए गए आवेदन में मिथिलेश देवी ने कंसारा निवासी भैसुर कृष्णदेव सिंह, उसके पुत्र पवन सिंह, सतीश सिंह, जितेंद्र सिंह, मुनचुन सिंह उर्फ राहुल सिंह, शिवेंद्र सिंह, दिलीप सिंह व दिनेश मंडल पर जबरन जमीन से बेदखल करने व हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया था. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई व अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की थी.
मिथिलेश देवी के आवेदन के आलोक में एसपी हरि प्रसाथ एस ने एसडीपीओ सदर सह एएसपी राजीव रंजन को कार्रवाई का आदेश दिया था. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. इधर, महिला के आत्मदाह के एलान के बाद डीएम के आदेश पर एसडीओ सदर संजय कृष्ण ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी डुमरा विनय शंकर को बतौर दंडाधिकारी समाहरणालय के समक्ष प्रतिनियुक्त किया था. श्री शंकर डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार व महिला बल तथा सशस्त्र बल के साथ समाहरणालय के इर्द-गिर्द नजर जमाए बैठे थे,
इसी बीच रविवार को महिला अपने पति व दो पोतों के साथ पहुंची और समाहरणालय के समक्ष अपने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़क कर माचिस जला आत्मदाह करने की कोशिश कर ही राहीं थी कि तैनात अधिकारियों व महिला आरक्षियों ने तुरंत महिला को अपने कब्जे में लेकर आत्मदाह का प्रयास विफल कर दिया. इसके बाद पुलिस महिला को हिरासत में लेकर डुमरा थाने पहुंची. जहां महिला ने अपनी दर्दभरी कहानी सुनाते हुए सुरक्षा के साथ इंसाफ मांगा.
एसडीपीओ सदर सह एएसपी राजीव रंजन समेत पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने डुमरा थाना पहुंच कर महिला की परेशानी सुनी, वहीं शीघ्र ही विधि सम्मत कार्रवाई तथा सुरक्षा का आश्वासन दिया. देर शाम दंडाधिकारी सह डुमरा बीएओ नवीन शंकर के आवेदन पर मिथिलेश देवी के खिलाफ डुमरा थाने में आत्मदाह की प्राथमिकी दर्ज कराई गई. बाद में पुलिस ने थाने से बेल देकर मिथिलेश देवी को मुक्त कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें