23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शनी मैच में ग्रीन स्टार 17 रन से विजयी

पुपरी : सीतामढ़ी जिला पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत शनिवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में एक दिवसीय प्रर्दशनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. खेल का उद्घाटन एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह व डीएसपी पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उदघाटन के पूर्व […]

पुपरी : सीतामढ़ी जिला पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत शनिवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में एक दिवसीय प्रर्दशनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. खेल का उद्घाटन एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह व डीएसपी पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उदघाटन के पूर्व एएसपी श्री सिंह व डीएसपी श्री कुमार ने संयुक्त रूप से दोनों टीमों के खिलाड़ियों को जर्सी व पैंट के साथ क्रिकेट खेल से संबंधित सामग्री भी उपलब्ध कराया.

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह ने कहा कि मैच के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य पुलिस व पब्लिक के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करना है. मैच को खेल भावना से खेलते हुए दिल जीतने के लिए खेलना चाहिये. इस आयोजन के लिए उन्होंने स्थानीय व्यवस्थापक व राजबाग युवा संस्थान पुपरी के व्यवस्था की प्रशंसा की. डीएसपी श्री कुमार ने खिलाड़ियों से अनुशासित नागरिक बनने की अपील की.
इस दौरान एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया. विपक्षी ग्रीन स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने पूरे 16 ओवर का खेल खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर कुल 175 रन बनाये, जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका बल्लेबाज सुंदरम व गोविंद का रहा. जवाब में उत्तरी इलेवन स्टार की टीम ने चौदह ओवर व पांच बॉल में 158 रन बना कर सभी विकेट खो दी. बल्लेबाज गालिब के बारह छक्कों की बदौलत बनाये गये 80 रन भी एलेवन स्टार को जीत नहीं दिला सकी.
इस प्रकार ग्रीन स्टार टीम 17 रन से विजयी घोषित हुये. बाद में मो साकिर हुसैन, एम्पायर मो शेरअली व राहुल कुमार, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गालिब को टॉफी प्रदान कर क्रमशः योगेन्द्र प्रसाद, ललन कुमार व सीओ लवकेश कुमार ने सम्मानित किया. विजेता व उपविजेता टीम को थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल व डीएसपी पंकज कुमार ने मेडल व टॉफी देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन राजबाग युवा संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने की. मौके पर गोविंद नारायण पाठक, राजकुमार मंडल, ब्रजेश जलान, पंकज बजोरिया, हृषिकेश चौधरी, राकेश रंजन व धनंजय चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें