कार्यक्रम. जयंती समारोह पर याद किये गये लौह पुरुष पटेल
Advertisement
पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम. जयंती समारोह पर याद किये गये लौह पुरुष पटेल कार्यक्रम में प्रशासनिक अिधकारी थे मौजूद शिवहर : स्थानीय जीरो माइल पटेल चौक पर टावर पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि एसपी प्रकाशनाथ मिश्रा ने माल्यार्पण किया है . इस दौरान लौह पुरुष पटेल को याद किया गया. एस पी […]
कार्यक्रम में प्रशासनिक अिधकारी थे मौजूद
शिवहर : स्थानीय जीरो माइल पटेल चौक पर टावर पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि एसपी प्रकाशनाथ मिश्रा ने माल्यार्पण किया है . इस दौरान लौह पुरुष पटेल को याद किया गया.
एस पी प्रकाशनाथ मिश्र ने टावर की साफ सफाई स्वयं की. जिसे देखकर पूरा पुलिस महकमा प्रतिमा स्थल की सफाई में जुट गया. इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.मौके पर जदयू नेता हरिंदर राय पटेल,जदयू के मुख्य प्रवक्ता, विजय विकास,जदयू नेता ओम प्रकाश ठाकुर, ब्रजेश कुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो.असद आदि मौजूद थे. इधर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के रामपुरकेशो बिचला टोला प्राथमिक विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन स्थानीय मुखिया वर्षा बसंत के प्रतिनिधि बसंत कुमार ने किया.
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारत की एकता व अखंडता में पटेल जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. वे महान देश भक्त थे. उन्होंने देशी रियासतों को मिलाकर अखंड भारत का निर्माण किया था. मौके पर लेखापाल देवराजी साह, राष्ट्रीय युवा कोर संजीव कुमार, एनवाइसी संजू देवी, समाजसेवी नंद किशोर पंडित,विनोद भगत, ममलेश कुमार समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement