कार्यक्रम सुरसंड में अभाविप व भिट्ठामोड़ के लोगों ने देश के जवानों को दिवाली की शाम दीया जला कर दिया सम्मान
Advertisement
दीये जला सेना के नाम किया समर्पित
कार्यक्रम सुरसंड में अभाविप व भिट्ठामोड़ के लोगों ने देश के जवानों को दिवाली की शाम दीया जला कर दिया सम्मान िहन्दुस्तान िजंदाबाद का लगाया नारा सुरसंड : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री नीरज मिश्रा के नेतृत्व में दिवाली की शाम दीया जला कर सरहद की रक्षा कर रहे सेना को समर्पित किया […]
िहन्दुस्तान िजंदाबाद का लगाया नारा
सुरसंड : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री नीरज मिश्रा के नेतृत्व में दिवाली की शाम दीया जला कर सरहद की रक्षा कर रहे सेना को समर्पित किया गया. अंबेदकर टावर पर दीये जलाये गये.
साथ हीं सेना व हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये. श्री मिश्रा ने बताया कि अपने परिवार से दूर दिवाली व अन्य पर्व को छोड़ कर सीमा की निगहवानी में सेना के जवान लगे रहते हैं. इसी कारण हम सब परिवार के साथ दिवाली मना पाते हैं. मौके पर थानाध्यक्ष अजय कुमार, अवर निरीक्षक शकील अहमद, सावन कुमार, रंजन, शिवशंकर प्रसाद, बबलू, सुनील, भगवान व शंभु कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
शहीदों के नाम पर जलाया दीप : सुरसंड. इधर,
भिट्ठामोड़ में प्रशांत टायर प्रतिष्ठान के सज्जन कुमार लाट के नेतृत्व में बॉर्डर पर शहीद सैनिकों के नाम दीये जलाये गये. शहीदों की कुर्बानियों को याद किया गया. वहीं, बॉर्डर पर तैनात जवानों की हौसला अफजाई करने के साथ ही इस बार की दिवाली उन्हें समर्पित किया गया. मौके पर निरंजन मंडल, राकेश मिश्र, प्रशांत लाट व रमेश मिश्र समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement