मामले में आरोपित मुखिया रौनक जहां चार दिन पूर्व जमानत पर रिहा
Advertisement
एक अप्रैल से जिला पुलिस कर रही थी तलाश
मामले में आरोपित मुखिया रौनक जहां चार दिन पूर्व जमानत पर रिहा सभी आरोिपतों ने समस्तीपुर रेल न्यायालय में िकया आत्मसमर्पण पुल निर्माण में लगे मजदूरों पर फायरिंग, एक घायल शिवहर के सरवरपुर गांव में हुई घटना तरियानी (शिवहर) : प्रखंड के सरवरपुर गांव स्थित विद्युत ट्रांसफॉर्मर के पास मंगलवार देर रात अपराधियों ने पुल […]
सभी आरोिपतों ने समस्तीपुर रेल न्यायालय में िकया आत्मसमर्पण
पुल निर्माण में लगे मजदूरों पर फायरिंग, एक घायल
शिवहर के सरवरपुर गांव में हुई घटना
तरियानी (शिवहर) : प्रखंड के सरवरपुर गांव स्थित विद्युत ट्रांसफॉर्मर के पास मंगलवार देर रात अपराधियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर फायरिंग की. इसमें एक मजदूर बेतिया के गौनाहा थाना के रुपौली गांव निवासी कन्हैया कुमार घायल हो गया. उसे शिवहर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के दौरान कार्य स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. वहीं, ग्रामीण घरों में दुबके रहे.
घटना का कारण लेवी नहीं देना बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके का जायजा लिया. पुलिस ने वहां से टू प्वांट टू का चार खोखा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, गत वर्ष दो फरवरी से करीब 65 लाख की लागत से पुल निर्माण
पुल निर्माण में लगे…
का कार्य चल रहा है. कार्य में मंगलवार को छह मजदूर लगाये गये थे. इनमें बुधन महतो, हेमंत राज विश्वास, विनोद साह, रामदुआरी, लालबहादुर विश्वास व कन्हैया कुमार शामिल हैं. सभी मजदूर एक ही गांव के हैं. खाना खाकर सभी लेबर शेड में रात्रि विश्राम कर रहे थे. इसी बीच बाइक पर सवार दो लोग आये. आगे बैठा व्यक्ति हेलमेट पहने था. जबकि दूसरा नकाबपोश था. इसके पूर्व कि मजदूर कुछ समझ पाते, बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इधर एक बाइक पर सवार दूर खड़ा मजदूर व ग्रामीण की गतिविधि को भी वाच कर रहा था.
आजाद हिंद फौज का नाम आया सामने
निर्माण कार्य के ठेकेदार मनोज सिंह की मानें, तो उनको परचा देकर कुल कार्य के 10 प्रतिशत लेवी की मांग की गयी थी. परचा पर हिंद फौज व एमके सिंह का नाम अंकित था. इसके कारण लोग इसमें आजाद हिंद फौज की संलिप्तता की बात कह रहे थे. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने इस मामले में किसी बड़े संगठन की संलिप्तता से इनकार किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शीघ्र ही कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा. समाचार लिखे जाने तक निर्माण कार्य बंद था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement