कार्यक्रम. जिलािधकारी ने समीक्षा बैठक में दिया अधिकािरयों को निर्देश
Advertisement
17 तक दूर करें जन िशकायतें
कार्यक्रम. जिलािधकारी ने समीक्षा बैठक में दिया अधिकािरयों को निर्देश आवंटन रािश कम पड़े तो मांग करें सीओ सभी सीओ को अिग्रम रािश का समायोजन करने को कहा शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें वििभन्न विभागों की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक […]
आवंटन रािश कम पड़े तो मांग करें सीओ
सभी सीओ को अिग्रम रािश का समायोजन करने को कहा
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें वििभन्न विभागों की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश िदये गये. बैठक में डीएम ने पुल िनर्माण िनगम के कार्यपालक अभियंता को कपूर्री छात्रावास भवन का निर्माण शीघ्र पूरा करने का निर्देश िदया.
वहीं पशुपालन विभाग के समीक्षा के क्रम में डीएम ने मवेशी से संबंिधत दवा की उपलब्धता शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश िदया. कहा कि अगर राशि की कमी है तो उसकी मांग विभाग से करें.
डीएम मुख्यमंत्री जनता दरबार, सचिव स्तर के जनता दरबार एवं जन शिकायत से संबंिधत सभी मामलों का िनष्पादन 17 जून तक करने का िनर्देश सभी पदािधकारियों को दिया. राजस्व के समीक्षा के क्रम में डीएम ने महादलित को बास की भूमि उपलब्ध कराने का िनर्देश सीओ को दिया. वहीं संपर्क पथ से संबंधित मामलों का भी िनष्पादन का िनर्देष िदया.
आपदा प्रबंधन के समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि जो आवंटन प्राप्त है उसके िवरुद्ध रािश की िनकासी सभी सीओ कर लें. अगर रािश कम पड़ती है तो उसकी मांग करें. डीएम ने शिक्षक व छात्र के अनुपात से संबंधित प्रतिवेदन देने का निर्देश जिला शिक्षा पदािधकारी को दिया. वहीं चहारदीवारी जहां नहीं हैं उसकी भी सूची उपलब्ध कराने को कहा. डीएम ने डस्टवििहन विद्यालयों को चिह्नित कर उसके संबंिधत प्रतिवेदन देने का भी निर्देश शिक्षा विभाग के पदािधकारियों को दिया.
डीएम ने सभी सीओ को अिग्रम रािश का समायोजन का िनर्देश िदया. जिलािधकारी ने पंचायत सरकार भवन के िनर्माण कार्य में तेजी लाने का भी निर्देष िदया. डीएम ने नगर पंचायत में लाइटिंग की समीक्षा की, वहीं तालाब में नाव चलाने के िलये तालाब के किनारे फाउंडेशन का निर्माण कराने का भी निर्देश िदया.
मौके पर डीडीसी इंदू सिंह, एडीएम मनन राम, एसडीआे लालबाबू सिंह, वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार दास समेत कई पदािधकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement