19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरियानी पीएचसी में कार्यरत आठ एएनएम होंगी चयनमुक्त

शिवहर : तरियानी पीएचसी में कार्यरत आठ एएनएम पर गाज गिरना तय है. कर्त्तव्य में लापरवाही को लेकर इनके विरुद्ध पीएससी प्रभारी द्वारा कारवाई की अनुशंसा कर दी गयी है. सूत्रों की मानें तो तरियानी पीएचसी प्रभारी डॉ डीएन मल्ली ने सिविल सर्जन को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की अनुशंसा की है. जिसमें कहा गया है […]

शिवहर : तरियानी पीएचसी में कार्यरत आठ एएनएम पर गाज गिरना तय है. कर्त्तव्य में लापरवाही को लेकर इनके विरुद्ध पीएससी प्रभारी द्वारा कारवाई की अनुशंसा कर दी गयी है.

सूत्रों की मानें तो तरियानी पीएचसी प्रभारी डॉ डीएन मल्ली ने सिविल सर्जन को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की अनुशंसा की है. जिसमें कहा गया है कि उक्त एएनएम पीएचसी प्रभारी के आदेश की अवहेलना करती हैं. वही कार्यक्षेत्र में इनकी उपलब्धि संतोषजनक नहीं है.

रिपोर्ट में एएनएम कामनी कुमारी की उपलब्धि मात्र 44 प्रतिशत, किरण कुमारी की 49 प्रतिशत, इंदू कुमारी की 53 प्रतिशत, विनिता कुमारी की 56 प्रतिशत,शोभा कुमारी की 61 प्रतिशत, करूणा कुमारी की 62 प्रतिशत, विंदू कुमारी की 60 प्रतिशत, अनिता कुमारी की 62 प्रतिशत उपलब्धि बतायी गयी है. जो संतोषजनक नहीं हैं. ऐसे में करीब तीन वर्षों से अधिक समय से कार्य कर रही उक्त एएनएम के सेवा विस्तार पर ग्रहण लग गया है. जिससे इनका चयनमुक्त किया जाना तय माना जा रहा है. बताया गया है कि टीकाकरण व परिवार नियोजन कार्य में भी इनकी उपलब्धि संतोषजनक नहीं है. कामनी कुमारी पूर्व में भी आदेश का अवहेलना करती रही हैं.

इन्हें कुछ दिनों तक सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया. उसके बाद पुन: पीएचसी तरियानी भेजा गया. किंतु इनके कार्य में सुधार नहीं हो सका. पीएचसी प्रभारी ने इनसे कार्य लेने में असमर्थता व्यक्त करते हुए दोनों हाथ खड़े कर दिये हैं.

डीपीएम पंकज कुमार ने रिपोर्ट प्राप्त होने की बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सिविल सर्जन को अंतिम निर्णय लेना है किंतु पीएचसी प्रभारी के अनुशंसा के मद्देनजर उक्त आठों एएनएम पर कार्रवाई तय है. रिपोर्ट 16 का भेजा गया है जिसमें आठ के कार्य को संतोषजनक बताया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें