13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरसंड में मुखिया व पंसस पद को 38 प्रत्याशियों ने िकया नामांकन

सुरसंड : प्रखंड कार्यालय में बनाये गये काउंटर पर नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को मुखिया पद के लिए 30 व पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए 38 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा भरा. मुखिया पद के प्रत्याशी : मुखिया पद के लिए कररवाना से रेयाज अंसारी, संध्या देवी, राम रतन ठाकुर, कुम्मा से […]

सुरसंड : प्रखंड कार्यालय में बनाये गये काउंटर पर नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को मुखिया पद के लिए 30 व पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए 38 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा भरा. मुखिया पद के प्रत्याशी : मुखिया पद के लिए कररवाना से रेयाज अंसारी, संध्या देवी, राम रतन ठाकुर, कुम्मा से मोमीना खातून, रधाऊर से संगीता मिश्र, अमाना से ब्रह्मदेव महतो, नवल किशोर राय, नीलम देवी, सीताराम राय, मलाही से कमोदिया देवी, पठनपुरा से तलक प्रवीण,

गीता देवी, राम सुंदर देवी, सुरसंड पश्चिमी से महेन्द्र मोची, दिलीप पासवान, सीमा देवी, अप्पी देवी, शंभु पासवान, सुरसंड उत्तरी से रेणु देवी, सुरसंड पूर्वी से पप्पू कुमार चौधरी, बिररख से महेश पंजियार, नीतू साह, जगदीश महतो व पप्पू पासवान, डाढ़ावारी से ध्रुव नारायण चौधरी, अनीता देवी, श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी से मैमुन खातून, श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी से बेबी सिंह व दिवारी मतौना से गुलशन खातून से परचा भरा. सरपंच पद के प्रत्याशी : सरपंच पद के लिए कररवाना से पानवती देवी, इदरीश अंसारी, बेचन ठाकुर, मरु की से अली हसन नदाफ, जगरनाथ साह, रधाऊर से मनोज कुमार ठाकुर, दिनेश महतो, अमाना से राम कैलाश राय, मलाही से रीता देवी, सुरसंड पश्चिमी से सुरेन्द्र मंडल, मनोज कुमार मेहता, सुरसंड उत्तरी से गांधी देवी, सुरसंड पूर्वी से उदय राय, संतोष कुमार ठाकुर, बिररख से जय शंकर प्रसाद, पतिराम ठाकुर, बखारी से रमेश ठाकुर, डाढ़ावारी से मो महबूल, दिवारी मतौना से सोनिया देवी, नीला देवी, जनीसा खातून व कोरियाही से संतोष राम ने नामांकन का परचा भरा.

पंसस पद के लिए कररवाना से रेखा देवी, कुम्मा से साइसता प्रवीण, सीता कुमारी, गौड़ी देवी, मरुकी से नूर सदा, रधाऊर से उर्मिला देवी, शैल देवी, सरजीत कुमार, अमाना से जीवछी देवी, मलाही से किरण देवी, मीना देवी, सुजान देवी, पठनपुरा से आस्मीन खातून, अंगूरी बेगम, राम विनोद राय, बनौली से मो सेराजुद्दीन, सुरसंड पश्चिमी से दिनेश कुमार सरावगी, सुशील कुमार, सुरसंड पूर्वी से सैफुल खातून, मालती देवी, सुनीता देवी, शांति देवी, सुरसंड उत्तरी से हिरा दास, मिनू देवी, कमलेश पासवान, डाढ़ावारी से मोहन साह, अमित कुमार पंडित, श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी से रीता देवी, श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी से सरीता देवी, भोली देवी, दिवारी मतौना से भोला राय, मो नुरुल हसन, ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें