21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ कार्यालय पर हंगामा

जमीन पर कब्जा नहीं होने से महिलाएं नाराज पुपरी : प्रखंड क्षेत्र के बलहा मकसूदन पंचायत के नारायणपुर गांव निवासी महादलितों (मुसहर) परिवारों ने गुरुवार को अंचल कार्यालय पर जम कर शोर शराबा व हंगामा किया. घंटों हंगामा करने के बाद सीओ के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ. हंगामा में शामिल महादलित परिवारों के पानो […]

जमीन पर कब्जा नहीं होने से महिलाएं नाराज

पुपरी : प्रखंड क्षेत्र के बलहा मकसूदन पंचायत के नारायणपुर गांव निवासी महादलितों (मुसहर) परिवारों ने गुरुवार को अंचल कार्यालय पर जम कर शोर शराबा व हंगामा किया. घंटों हंगामा करने के बाद सीओ के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ. हंगामा में शामिल महादलित परिवारों के पानो देवी, संतोषी देवी, सकल सदा, सुनीता देवी, सुरेंद्र सदा, वीरेंद्र सदा, नागेंद्र सदा, लालपरी देवी, सुकेश्वरी देवी, नगीना देवी, पहाड़ी सदा एवं अन्य ने संयुक्त रुप से बताया कि हमलोगों को वित्तीय वर्ष 2012-13 में वास की भूमि के लिए सरकार के द्वारा बासगीत परचा दिया गया,

परंतु आज तक कब्जा नहीं दिलाया जा सका. उधर पता चला कि बाजपट्टी अंचल कार्यालय के द्वारा वहां के महादलितों को दिया गया है, जो अवैध है. सीओ ने बताया कि आठ जून को उक्त जमीन की मापी कराने, मापी के बाद कागजात के अनुसार नियमानुकूल ढंग से दखल कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया. पंसस राघवेंद्र ठाकुर ने बताया कि तत्कालीन सीओ की लापरवाही व उदासीनता के कारण उक्त जमीन पर महादलितों का कब्जा नहीं हो सका है.

सर्पदंश से दो पीड़ित

पुपरी. प्रखंड के सिंगियाही के राकेश कुमार व सकरम के रौशन कुमार सर्पदंश से पीड़ित हो गये. दोनों की चकित्सा पीएचसी में करायी गयी.

मारपीट की प्राथमिकी

पुपरी. थाना क्षेत्र के आवापुर के गणोशी दास की पत्नी ने चमर आरा समेत 10 पर तो चमन आरा ने दौलत देवी समेत आठ के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

टेंपो की ठोकर से जख्मी

पुपरी. पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में गुरुवार को टेंपो की ठोकर से पुपरी के मो इरशाद जख्मी हो गये. उनकी चिकित्सा पीएचसी में करायी गयी. चालक टेंपो लेकर फरार हो गया.

आग से क्षति

सीतामढ़ी. डुमरा के आजमगढ़ गांव स्थित महंत किशोरी दास महाराज के आश्रम में आग लगने से लाखों की संपत्ति की क्षति पहुंची है. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें