चेनारी. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर लोगों ने उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया. युवा नीले रंग से होली खेलते चल रहे थे. बच्चों ने बाबा साहेब का वेश धरा था. शहर में विभिन्न आयोजनों में डॉ आंबेडकर को महान व्यवस्था परिवर्तक, शोषित-पिछड़ों का नायक और भारत का संविधान निर्माता बताया गया. बता दे कि डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा चेनारी नगर पंचायत स्थित महावीर अस्थान की पोखरा से शुरू की गयी, जो दक्षिण मुहल्ला गांधी चौक होते हुए इंदिरा चौक, पुरानी मछली मंडी डाक बंगला चौक वीआइपी कॉलोनी सन सिंह चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर समापन किया गया. प्रीतम राज बंटी ने कहा कि डॉ आंबेडकर का जीवन एक संघर्ष का इतिहास रहा है. आजादी से पहले देश में व्याप्त ऊंच-नीच के भेदभाव, छुआछूत जैसी कुरीतियों का खात्मा डॉ आंबेडकर के निर्देशन में बनाये गये संविधान ने किया. उन्होंने कहा कि कभी भी भेद-भाव होते देखें तो उसे रोकें. किसी के साथ अन्याय न होने दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है