शिवसागर. थाना क्षेत्र के गिरधरिया मोड़ स्थित ओम ज्वेलर्स में चोरी करती पांच महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. महिलाओं के पास से पुलिस ने छह लरीदार नोज पिन (छुछी), नौ पीस सादा नोज पिन व एक मूर्ति लॉकेट बरामद किया. जानकारी के अनुसार, उक्त दुकान में रविवार की शाम एक-एक कर गोद में बच्चा लिये पांच महिलाएं पहुंचीं, जिनके कहने पर दुकानदार राजू सेठ ने नाक का किल व लॉकेट का वराइटी दिखाना शुरू किया. लेकिन, इस दौरान गहना कम होने का अंदेशा पर दुकानदार धीरे से अपने आसपास के दुकानदारों को सूचना दी और महिलाओं पर धीरे से निगरानी रखने की बात कही. इसके बाद धीरे-धीरे दुकान के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस पहुंची गयी. प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना शिवसागर थानाध्यक्ष को मिली. इसके बाद थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई खुशबू कुमारी, राजेश कुमार चौधरी, महिला सिपाही काजल कुमारी, प्रियंका कुमारी व लालबाबू कुमार की पांच सदस्यीय टीम गठित कर भेजा. महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं की तलाशी के बाद चोरी के सभी गहने को बरामद कर गया. बरामद गहने की कीमत करीब तीस हजार बतायी गयी है. उक्त घटना में बक्सर जिला अंतर्गत सिकरौर थाना क्षेत्र के अकरौड़ा गांव निवासी उमेश चौधरी की पत्नी सोनी देवी, सोनू चौधरी की पत्नी शोभा कुमारी, रमेश चौधरी की 20 वर्षीय पत्नी गीता कुमारी, रोहतास जिला के दिनारा थाना अंतर्गत नौवा गांव निवासी रवींद्र चौधरी की पत्नी रामावती देवी व करगहर थाना क्षेत्र के धनेज गांव निवासी राकेश चौधरी की पत्नी रानी देवी को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है