सासाराम ऑफिस़ एसपी जैन कॉलेज मैदान में रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग का 17वां मुकाबला गुरुवार को हाइ-वोल्टेज रोमांच के बीच खेला गया. डेहरी इलेवन और करोली सरकार आमने-सामने थे. मैच शुरू होते ही हर गेंद पर तालियां गूंजती रहीं. करोली सरकार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. लेकिन, यह फैसला उसके पक्ष में नहीं गया. डेहरी इलेवन के गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों से ही शिकंजा कस दिया. पूरी टीम 30 ओवर के मुकाबले में केवल 27 ओवर में 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से आयुष्मान कुमार ने आक्रामक अंदाज में 24 गेंदों में 50 रन ठोककर पारी को कुछ मजबूती दी. अंकित सिंह ने 46 गेंदों में 26 रन बनाये, पर अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सके. डेहरी इलेवन की गेंदबाजी बेहद अनुशासित रही. यश ने छह ओवर में 31 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. अभिनव ने छह ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके. युवराज ने भी छह ओवर में मात्र 23 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जबकि अभिषेक रंजन ने तीन ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए. इन शानदार प्रदर्शनों ने करोली सरकार को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. 141 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेहरी इलेवन ने बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी की. यश ने 48 गेंदों में नाबाद 67 रन की विस्फोटक पारी खेली. अनुभव ने भी 24 गेंदों में 40 रन बनाकर जीत को आसान बना दिया. डेहरी ने मात्र 16.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. करोली सरकार की ओर से शबी ने छह ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि अंकित सिंह और आयुष्मान ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन यह प्रयास जीत के लिए पर्याप्त नहीं था. अंततः डेहरी इलेवन ने पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मैच का मैन ऑफ द मैच डेहरी इलेवन के यश को दिया गया. मौके पर रोहतास जिला क्रिकेट संघ के सचिव सरोज कुमार उर्फ मंटू यादव, कोषाध्यक्ष रोहन कुमार मिश्रा, चयनकर्ता अर्जुन कुमार, संतोष कुमार, इमरान करीम, शिवम कुमार, संजू बाबा, शैलेश कुमार, साधन कुमार और विकास कुमार मौजूद रहे. अंपायर की भूमिका मृत्युंजय कुमार और राकेश कुमार ने निभायी, जबकि स्कोरर के रूप में कुंदन कुमार ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

