सूर्यपुरा. दावथ थाना क्षेत्र के कोआथ-इटवा मुख्य मार्ग के समीप एक आहर (जलस्रोत) से पुलिस ने 42 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान कोआथ नगर पंचायत (वार्ड नंबर 10) निवासी अनजान सांईं के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, वे बीते 10 जनवरी से लापता थे और उनके भाई ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार पंजियारा ने बताया कि गुरुवार को ग्रामीणों द्वारा आहर में शव होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को बाहर निकाला और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया. मृतक पेशे से फेरीवाला था और पिछले पांच दिनों से कोई सुराग नहीं मिल रहा था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह दुर्घटना है या इसके पीछे कोई साजिश.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

