तिलौथू. थाना क्षेत्र के मिर्जापुर से सेवही पथ पर शनिवार की सुबह अपनी ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर के कुचलने से मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मंगल यादव का 24 वर्षीय पुत्र सनोज उर्फ बहादुर यादव तिलौथू थाना क्षेत्र के मिर्जापुर अपनी ससुराल नरेश यादव के घर आया हुआ था. शनिवार की सुबह अपने एक मित्र के साथ अपने घर शंकरपुर बाइक से लौट रहा था कि मिर्जापुर गांव से कुछ ही दूरी पर मिर्जापुर पावर सबस्टेशन के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इससे सनोज की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका मित्र बुरी तरह से घायल हो गया.
घटना की सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण दौड़ पड़े और आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, जैसे ही इस घटना की सूचना आम लोगों तक पहुंची, तो वैसे ही हजारों की संख्या में महिला और पुरुषों की भीड़ घटनास्थल पर टूट पड़ी व परिजनों में कोहराम मच गया. हजारों की संख्या में ग्रामीण घंटों सड़क को अवरुद्ध कर पुलिस से ट्रैक्टर चालकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बहुत ज्यादा मात्रा में ट्रैक्टर से ईंट, बालू, व गिट्टी की ढुलाई होती है और इन सभी ट्रैक्टरों की स्टेयरिंग नाबालिगों के हाथों में ट्रैक्टर मालिकों द्वारा थमा दी गयी है. ज़्यादातर ट्रैक्टरों पर नाबालिग ही ड्राइव करते हुए देखे जा सकते हैं और ये नाबालिग चालक काफी तेज रफ्तार से गांव में भी चलाते हैं, जबकि गांव के संकीर्ण रास्तों में तेज गति से ट्रैक्टर चलाने पर अक्सर सड़क दुर्घटना की शिकायत मिलती रहती है. इन दो-चार महीनों में तिलौथू थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में काफी इजाफा हुआ है. वहीं, पुलिस को ग्रामीणों को समझाने बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर परिजन शव को उठाने के लिए तैयार हुए. इसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर पंचनामा बनाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल के लिए भेज दिया गया, जबकि पुलिस मौके पर से ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी. शव को देखने से ही पता चल रहा था कि काफी बेतरतीब व गैरजिम्मेदार ढंग से बाइक सवार को ट्रैक्टर चालक द्वारा टक्कर मारी गयी है. जिस ट्रैक्टर से बाइक सवार को धक्का लगा है, ग्रामीणों का कहना था कि इसका चालक भी नाबालिग ही था, जो टक्कर मारने के बाद खेत के रास्ते फरार हो गया.पत्नी कांति व दो मासूम बच्चों के पालन-पोषण की चिंता
सनोज की मौत के बाद मृतक के परिवार व ससुर नरेश यादव पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है . मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. एक बेटी जया कुमारी पांच वर्ष की है, वही एक बेटा विशु ढाई वर्ष का है. 22 वर्षीय पत्नी कांति देवी इस घटना से आहत होकर अपना होश खो बैठी है. घर की महिलाएं घटनास्थल पर ही दहाड़ मार मार कर रो रही थीं. घटना काफी हृदय विदारक थी. सनोज दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम किया करता था, जो अभी होली की छुट्टी में घर आया था. शनिवार की सुबह ही वह ससुराल आया था. पत्नी व दो छोटे-छोटे मासूमों के पालन-पोषण की चिंता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है