9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सासाराम की तर्ज पर तिलौथू के मुर्गा-मछली मार्केट में बनेगा वेंडिंग जोन : उपेंद्र कुशवाहा

जिला पर्षद की जमीन पर शिफ्ट होगी सब्जी मंडी, सैकड़ों फुटपाथियों को रोजगार के लिए मिलेगा स्थान

तिलौथू. सासाराम के तर्ज पर तिलौथू में वेंडिंग जोन बनाया जायेगा. तिलौथू के मुर्गा-मछली मार्केट में जिला पर्षद की खाली जमीन पर सब्जी मंडी को शिफ्ट किया जायेगा. जहां फुटपाथ पर इधर-उधर रोजगार कर रहे लोगों को एक जगह कारोबार करने का अवसर मिलेगा. यह बात सोमवार को तिलौथू के मुर्गा-मछली मार्केट का निरीक्षण करने के बाद राज्यसभा सांसद सह रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कही. उन्होंने कहा कि तिलौथू को व्यवस्थित करने की जरूरत है. पुराने थाना चौक से मुर्गा-मछली मार्केट तक खाली पड़ी जिला पर्षद की जमीन को वेंडिंग जोन में बदला जा सकता है. उन्होंने कहा कि जैसे सासाराम में खाली पड़े पुरानी बस पड़ाव की जमीन में वेंडिंग जोन बनाया गया है. इसी तरह तिलौथू के इस जिला पर्षद की जमीन पर भी वेंडिंग जोन बनाया जायेगा. तिलौथू हो जायेगा खूबसूरत राज्यसभा सांसद की इस पहल से तिलौथू खूबसूरत हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सासाराम में वेंडिंग जोन के निर्माण के बाद पुरानी जीटी रोड का लुक बदल गया है. सैकड़ों लोग एक ही कैंपस में रोजगार कर आजीविका कमा रहे हैं. फुटपाथ से वेंडरों के हटने से अब सासाराम में जाम की समस्या लगभग समाप्त हो गयी है. लोगों का आवागमन सुविधाजनक हो गया है. इसी तरह हम तिलौथू को भी डेवलप करना चाह रहे हैं. एक जगह सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार का अवसर तिलौथू में भी जिला पर्षद की जमीन की वृहद तौर पर साफ-सफाई कर इसका लेवलिंग की जायेगी. समतल होने के बाद इसे सब्जी मंडी का रूप दिया जायेगा. जहां सभी फुटपाथियों को जगह दी जायेगी. वे अपना रोजगार करेंगे. वेंडिंग जोन में कारोबार करने वाले और ग्राहकों के लिए आवश्यक सुविधाएं, बिजली, पानी व शौचालय वगैरह भी बनाया जायेगा. जल्द ही तिलौथू को सुसज्जित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद राज्यसभा सांसद लोहराड़ीह गांव में मृतक कलेंद्र यादव, महाराजगंज गांव में मृतका महिमा पटवा, पथरा गांव में पूर्व बिजली मिस्त्री स्व. बिहारी सिंह के घर पहुंच परिवार का हाल-चाल जाना. मौके पर रालोमो जिलाध्यक्ष कपिल कुमार कुशवाहा, रिंकू सोनी, दया कुमार यादव, मैंकू राम, कृष्णा सिंह, फुलेंद्र कुमार, डॉ अवधेश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel