14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नोखा से प्रेमिका के अपहरण मामले में बांका का वनकर्मी गिरफ्तार

20 नवंबर 2025 से लापता है प्रेमिका, अब तक नहीं मिला सुराग, हत्या की आशंका, मां ने 24 नवंबर 2025 को नोखा थाने में दर्ज करायी थी अपहरण की प्राथमिकी

नोखा (रोहतास).

नोखा की इंटर की छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस ने बांका के वनकर्मी प्रिंस कुमार राय को गिरफ्तार किया है. वनकर्मी की गिरफ्तारी बुधवार को नोखा थाना क्षेत्र के बरांव गांव से हुई है. एसपी रौशन कुमार ने बताया कि नोखा कांड संख्या 407/25 में नामजद आरोपित प्रिंस कुमार राय पिता राम आलोक सिंह भोजपुर के थाना तरारी क्षेत्र के खरौना गांव का निवासी है. वर्तमान में वह बांका जिले के कटोरिया में वन विभाग में कार्यरत है. उसे गिरफ्तार किया गया है. छात्रा का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी, ताकि छात्रा का पता चल सके. जानकारी के अनुसार, अपहृता की मां ने 24 नवंबर 2025 को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में बताया था कि इंटर में पढ़ने वाली बेटी 20 नवंबर 2025 की शाम करीब 6.30 बजे पार्लर का सामान लाने बाजार गयी थी, जिसका अपहरण प्रिंस कुमार राय ने कर लिया है. इसकी जानकारी बेटी द्वारा दूसरे दिन मोबाइल पर दी गयी. बेटी ने बताया था कि मम्मी मुझे बचा लो. प्रिंस के साथ चार और लड़के हमें किडनैप कर देवघर लेकर आये हैं. ये मुझे जान से मारने की बात कर रहे हैं. दो दिन बाद 24 नवंबर को प्रिंस से मेरी (मां) मोबाइल पर बात हुई, तो उसने कहा कि मैंने आपकी बेटी का अपहरण नहीं किया है. वह कहां है, मुझे पता नहीं है. इसके बाद से उसका मोबाइल कट गया. मां ने बताया कि मेरी बेटी पर प्रिंस शादी करने के लिए दबाव बनाता था. इन्कार करने पर वह हम लोगों को जान से मारने की धमकी देता था. दो महीने से मेरी बेटी गायब है. मुझे आशंका है कि उसकी हत्या कर दी गयी है. ग्रामीण सूत्रों की मानें, तो प्रिंस कुमार राय ने अपहृता की हत्या कर उसके शव को काट कर झील में फेंकने की बात कही है. यह कितना सत्य है, पुलिस के पूछताछ में सामने आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel