सासाराम कोर्ट. मंगलवार को रोहतास जिला विधिक संघ में मंगलवार को हुए कार्यकारिणी चुनाव में कुल 888 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. संघ के मुख्य चुनाव आयुक्त रुद्र नारायण प्रताप ने बताया की उक्त चुनाव में कुल 1109 वोटरों में से 888 वोटर (कुल 80 %) अधिवक्ताओं ने अपना मतदान किया. ज्ञातव्य हो कि मंगलवार को सुबह आठ बजे से शुरू मतदान शाम पांच बजे तक लगातार चलता रहा. चुनाव के मद्देनज़र अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए कुल चार बूथ बनाये गये थे. इनमें पूर्व की भांति अधिवक्ताओं ने आयोग से मिले दो बैलट पेपर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव सहित कुल सात पदों के 42 उम्मीदवारों में से अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए उनके नाम के आगे अपने पेन से सही का निशान लगाकर अपने अपने वोट दिये. इस दौरान मतदान की सारी प्रकिया शांति पूर्वक तरीके से संपन्न हो गयी. उक्त चुनाव में अध्यक्ष के एकल पद पर खड़े कुल चार उम्मीदवार विनोद कुमार मिश्रा, जगदंबा प्रसाद सिंह, नर्वदेश्वर पांडे व प्रेमचंद है. उपाध्यक्ष के तीन पदों पर खड़े कुल 10 उम्मीदवार अमरेंद्र कुमार, गोपाल सिंह, लालमोहन सिंह ओम प्रकाश सिंह, संगीता कुमारी, संजय कुमार तिवारी, शैलेंद्र कुमार चौबे, श्रीमन नारायण, सूर्यदेव पांडेय एवं उर्मिला कुमारी महासचिव के एकल पद पर खङे कुल छह उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार, चंद्रशेखर सिंह, जितेंद्र कुमार, राम सुरेश सिंह व शैलेंद्र नाथ ओझा सहित वित् सचिव के एकल पद पर खङे कुल तीन उम्मीदवार, संयुक्त सचिव के तीन पदों पर खड़े नौ उम्मीदवार, सहायक सचिव के तीन पदों पर खड़े कुल पांच उम्मीदवार व अंकेक्षक के एकल पद पर खड़े कुल पांच उम्मीदवार अपना अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं सदस्य पद के कुल सात पदों हेतु सिर्फ सात उम्मीदवारों ने ही अपना नामांकन पर्चा भरा था. जिसके बाद उन्हें पूर्व में हीं निर्विरोध मनोनीत कर लिया गया था. मतगणना आज सुबह 8 बजे से चुनाव परिणाम आने तक जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है