20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : उर्स मेले में कव्वाली का लोगों ने उठाया लुत्फ

Chhapra News : प्रखंड क्षेत्र के कटेसर रसूलपुर गांव स्थित बाबा मखदूम साहब के मजार पर चल रहे सालाना उर्स मेले के दूसरे दिन कव्वाली का आयोजन किया गया.

नगरा.

प्रखंड क्षेत्र के कटेसर रसूलपुर गांव स्थित बाबा मखदूम साहब के मजार पर चल रहे सालाना उर्स मेले के दूसरे दिन कव्वाली का आयोजन किया गया. इस दौरान दूर-दराज से आए अकीदतमंदों ने कव्वाली का भरपूर आनंद लिया. मेले में लगे कव्वालों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया. बाबा मखदूम साहब की शान में गाए गए सूफी कलाम और कव्वाली ने अकीदतमंदों के दिलों को छू लिया. वहीं उर्स मेला कमेटी के नौजवान सदस्य मो. हनान, खुर्शीद आलम, नुरैन आलम ,सरफराज आलम, तबरेज आलम, नौशाद आलम, मो. हसनैन, अबरार आलम, सजाद आलम, अरसलान आलम, गुलजार आलम, औरंगेज आलम, सहीम अंसारी, मोहसिन अंसारी, मेहंदी हसन, और नवाब सहित अन्य कमेटी के सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं कमिटी के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन में हर साल की तरह इस बार भी पहले दिन जलसा व दूसरे दिन कव्वाली ने लोगों के दिलों में बाबा के प्रति आस्था और श्रद्धा को और मजबूत किया.

इस अवसर पर नगरा, कादीपुर, खैरा खोदाईबाग, मानपुर, छपरा, ओलहनपुर, बनियापुर, छपरा, सिवान, गोपालगंज सहित और अन्य क्षेत्रों से आए सैकड़ों अकीदतमंद मौजूद थे. सभी ने बाबा मखदूम साहब के मजार पर माथा टेक कर अपनी मन्नतें मांगी और फिर कव्वाली का आनंद उठाया. वहीं नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि मेले में सुरक्षा के मद्देनजर नगरा थाना थाना की पुलिस टीम हर जगह भी तैनात थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें