17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : सोनपुर मेला में खाद्य संरक्षण विभाग की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप

Chhapra News : हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला आयोजित होने के साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग एक्टिव मोड में आ गया है. मेला शुरू होने के दो दिनों तक कार्रवाई हुई.

छपरा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला आयोजित होने के साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग एक्टिव मोड में आ गया है. मेला शुरू होने के दो दिनों तक कार्रवाई हुई. इसका असर देखने को मिला और एक बार फिर 14 वें दिन विभाग के अधिकारियों ने पूरे मेला परिसर में छापेमारी की. इस दौरान काफी मात्रा में खराब समान मिले जिन्हें मौके पर ही नष्ट कराया गया. एक्सपायरी डेट वाले कई ऐसे खाद्य पदार्थ मिले जिनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया.

नकली-सबस्टैंडर्ड खाद्य पदार्थ जब्त, सैंपल जांच में भेजा गया

जिला खाद्य संरक्षण अधिकारी नारायण राम ने बताया कि मेले में बेचे जा रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है. विशेषकर मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस दौरान बड़े पैमाने पर नकली-सबस्टैंडर्ड खाद्य पदार्थ जब्त कर सैंपल लिया गया है. 32 दिन तक चलने वाले मेला में मिलावटी मिठाइयों के कई मामले अक्सर सामने आते हैं. अभी 18 दिन और मेला चलेगा, इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए खाद्य पदार्थऔर मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की गई. इसे देखते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया. एक दर्जन से अधिक दुकानों की चेकिंग की गई. ये चेकिंग खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रमंडलीय खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी नारायण राम ने की. जिन दुकानों से सैंपल लिए गए हैं, सैंपलों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. दअरसल, मेला में आने वाले श्रद्धालुओं और नागरिकों के सेहत की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी अमन समीर और सिविल सर्जन डॉ़. सागर दुलाल सिन्हा, राज्य खाद्य सुरक्षा आयुक्त संजय कुमार के निर्देश पर लगातार कड़े कदम उठाये जा रहे हैं.

इन दुकानों में हुई छापेमारी

खाद्य सुरक्षा अधिकारी नारायण राम ने बताया कि छापेमारी दल के द्वारा मेला परिसर में स्थित मैसेज तुलसी स्वीट्स एंड स्नैक्स की दुकान में छापेमारी की गयी. जहां दुकान में मौजूद फ्रिज में 5 किलो अमूल दही एक्सपायरी डेट में पाया गया उसे उसी समय नष्ट करवाया गया. खाद्य पदार्थों की दुकानों, खोमचा सहित एक दर्जन से ज्यादा मिठाई दुकानों पर छापेमारी की गयी. लिए गये नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि मेला में प्रशासन सजग है व सभी के सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण मेला महोत्सव मनाने को लेकर तैयार है. खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच सिर्फ मिठाईयों की हुई है और आगे दूसरे खाद्य पदार्थों की भी जांच की जायेगी. किसी के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ को बर्दास्त नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें