23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : जर्जर व ध्वस्त पुलों के साथ लिंक सड़कों का होगा निर्माण

Chhapra News : योजनाओं के चयन को लेकर जिला स्तर पर प्राथमिकता सूची के निर्धारण के लिए रविवार को मंत्री विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग-सह-प्रभारी मंत्री सारण सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना से संबंधित जिला संचालन समिति की बैठक हुई.

छपरा. ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध संपर्कता के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना अंतर्गत पुलों व मिसिंग लिंक पथों का निर्माण बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किया जाना है. योजनाओं के चयन को लेकर जिला स्तर पर प्राथमिकता सूची के निर्धारण के लिए रविवार को मंत्री विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग-सह-प्रभारी मंत्री सारण सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना से संबंधित जिला संचालन समिति की बैठक हुई. इस योजना के तहत निर्धारित मापदंडों के आधार पर योजनाओं की प्राथमिकता का निर्धारण किया जाना है. बैठक में सभी माननीय विधायकगण व विधान पार्षद द्वारा एक एक कर अपने क्षेत्र अंतर्गत आवश्यक ग्रामीण पुलों एवं संपर्क पथ/मिसिंग लिंक पथ के बारे में जानकारी दी गयी तथा प्राथमिकता सूची उपलब्ध करायी गयी. प्राप्त सूची में वर्णित सभी आवश्यक योजनाओं की स्थलीय जांच संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी ल विभागीय अभियंता संयुक्त रूप से तीन दिनों में सुनिश्चित करेंगे. इसके आधार पर जिले की समेकित प्राथमिकता सूची का निर्धारण कर ग्रामीण कार्य विभाग को क्रियान्वयन के लिये भेजा जायेगा. बैठक में विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, विधायक तरैया जनक सिंह, विधायक मढ़ौरा जितेंद्र राय, विधायक सोनपुर रामानुज यादव, विधायक छपरा सी एन गुप्ता, विधायक अमनौर कृष्ण कुमार मंटू, विधायक मांझी सतेंद्र यादव, विधायक परसा छोटे लाल राय, विधायक एकमा श्रीकांत यादव, जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, अन्य विधायक प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, नलकूप प्रमण्ड, बाढ़ नियंत्रण, एलएईओ, परियोजना प्रबंधक बुडको सहित अन्य पदाधिकारी तथा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े थे.

इस नियम के तहत दी जायेगी प्राथमिकता

लाभान्वित होने वाले गांवों की संख्या एवं कुल जनसंख्या के आधार पर, जिला मुख्यालय या अनुमंडल मुख्यालय या प्रखंड मुख्यालय या पंचायत मुख्यालय या महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र या बाजार या पर्यटन स्थल इत्यादि को संपर्कता प्रदान करने के आधार पर, उच्च स्तरीय पथ यथा एनएच, एस एच, एम डी आर श्रेणी वाले सड़कों को संपर्कता प्रदान करने के आधार पर पुलों या पथों के निर्माण के लिये वोट बहिष्कार के आधार पर किया जायेगा.

इस तरह से होगा योजनाओं का चयन

– पूर्व से निर्मित जर्जर पुल की जगह नये पुल का निर्माण

– पूर्व से निर्मित पथ में मिसिंग ब्रिज का निर्माण

– निर्मित पुलों के पहुंच पथ का निर्माण

– मिसिंग लिंक पथ का निर्माण

– अद्यतन असंपर्कता अवशेष टोलों या बसावटों को संपर्कता प्रदान करने के लिए पुल का निर्माण

– जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से आच्छादित योजना

– सीएम द्वारा सभा में की गयी घोषणा से संबंधित पुलों का निर्माण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel