8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : कॉलेजों में भेजा गया स्नातक सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा का एडमिट कार्ड

Chhapra News : स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है. विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों में एडमिट कार्ड भेज दिया है.

छपरा. स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है. विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों में एडमिट कार्ड भेज दिया है. मंगलवार से कॉलेजों में एडमिट कार्ड का वितरण भी शुरू कर दिया गया. शहर के रामजयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, राजेंद्र कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, जगदम कॉलेज आदि में छात्र-छात्राएं संबंधित विभाग या कॉलेज के कार्यालय से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. कुछ कॉलेजों में एडमिट कार्ड वितरण के लिए अलग काउंटर ही बना दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि यदि किसी छात्र या छात्रा के एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि है. तो वह कॉलेज के माध्यम से सुधार के लिए आवेदन दे सकते हैं. परीक्षा शुरू होने के पूर्व उनके एडमिट कार्ड में हुई त्रुटियों का सुधार कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि त्रुटियों में सुधार के लिए सीधे विश्वविद्यालय आने की कोई जरूरत नहीं है. कॉलेज स्तर पर इसका निबटारा किया जायेगा. विदित हो कि परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची पूर्व में ही जारी कर दी गयी है. प्रमंडल में कुल 17 केंद्र बनाये गये हैं. सारण जिले में सबसे अधिक 10 केंद्र बनाये गये हैं. सीवान में चार तथा गोपालगंज में तीन केंद्रों पर परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा विभाग द्वारा सभी केंद्रों पर सीटिंग अरेंजमेंट की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया जा चुका है.

25 से 31 तक दो पालियों में है परीक्षा

परीक्षा विभाग द्वारा एक सप्ताह पूर्व ही सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया गया था. सभी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर भी शेड्यूल प्रकाशित कर दिया गया है. परीक्षा 25 से 31 जनवरी तक दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक के बीच होगी. स्नातक के सभी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में जूलॉजी, बॉटनी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भोजपुरी, संस्कृति व कॉमर्स है. जबकि ग्रुप बी में भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, होम साइंस, सोशियोलॉजी, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, एआइएच एंड सी, संगीत, एलएसडब्ल्यू तथा रूरल इकोनॉमिक्स विषय शामिल है.

ये है शेड्यूल

25 जनवरी को पहली व दूसरी पाली में मेजर कोर्स के पेपर टू की परीक्षा होगी. 27 जनवरी को पहली व दूसरी पाली में माइनर कोर्स के पेपर टू की परीक्षा होगी. 28 जनवरी को पहली बार दूसरी पाली में एमडीसी पेपर टू, 29 जनवरी को पहली व दूसरी पाली में एइसी के पेपर टू, 30 जनवरी को पहली व दूसरी पाली में स्किल एनहैंसमेंट कोर्स के पेपर टू की परीक्षा तथा 31 जनवरी को पहली बार दूसरी पाली में वैल्यू एडेड कोर्स के पेपर टू की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel