लूट की पांच बाइकों के साथ छह गिरफ्तार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने गठित की टीमतरैया में चाकू मार कर लूटी गयी बाइक बरामदअपराधियों ने विभिन्न लूटकांडों में स्वीकार की संलिप्ततानोट: तरैया से फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, तरैया (सारण)तरैया थाना पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी, जब विगत 10 जनवरी को तरैया के देवरिया पेट्रोल पंप के समीप चाकू मार कर लूटी गयी बाइक व चार अन्य बाइकों के साथ छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. तरैया थाने में मढ़ौरा डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसपी, सारण द्वारा एक टीम गठित की गयी. इसमें तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, इसुआपुर थानाध्यक्ष राणा प्रसाद, मशरक थानाध्यक्ष विनय कुमार शामिल किये गये. मढ़ौरा डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इसुआपुर के डटरा पुरसौली निवासी सीटू कुमार, गंगोई निवासी पकंज कुमार राय, अचितपुर निवासी मोनू गिरि, शामपुर निवासी कृष्णा महतो, मढ़ौरा जमालपुर निवासी गोलू सिंह व सहाजितपुर मरीचा निवासी कुणाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लूट की पांच बाइकें पुलिस ने बरामद की. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने ग्यारह मोबाइलें व ग्यारह सिम भी बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों ने विभिन्न लूट कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. डीएसपी मढ़ौरा ने बताया कि गत 10 जनवरी को रात आठ बजे तरैया-अमनौर एसएच पर पेट्रोल पंप के समीप तरैया के फरीदपुर निवासी भूषण सिंह की डिस्कवर बाइक व मोबाइल चाकू मार कर अपराधियों ने लूट ली थी. इस लूटकांड में शामिल गोलू सिंह को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस कांड का दूसरा अपराधी रविरंजन अब भी फरार है. पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि गोलू को मशरक से गिरफ्तार किया गया. उसके यहां से एक बाइक व दो लूटे गये मोबाइलें बरामद किये गये हैं. मोनू गिरि को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसके यहां से एक पल्सर बाइक ,सीटू को हीरो हौंडा, कुणाल के यहां से शाइन बाइक तथा पंकज राय को डिस्कवर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
लूट की पांच बाइकों के साथ छह गिरफ्तार
लूट की पांच बाइकों के साथ छह गिरफ्तार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने गठित की टीमतरैया में चाकू मार कर लूटी गयी बाइक बरामदअपराधियों ने विभिन्न लूटकांडों में स्वीकार की संलिप्ततानोट: तरैया से फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, तरैया (सारण)तरैया थाना पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी, जब विगत 10 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement