17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीहरे हत्याकांड का गवाह होना बना दिलीप के हत्या के कारण

तीहरे हत्याकांड का गवाह होना बना दिलीप के हत्या के कारण नोट: फोटो नंबर 16 सीएचपी 14,15,16,17,18 है कैप्सन होगा- ग्रामीणों को समझाते डीएम दीपक आनंद व एसपी सत्यवीर सिंह, घटना के विरोध में बंद पड़ा रसूलपुर बाजार, रसूलपुर बाजार के पास छपरा-सीवान पथ को जाम करते आक्रोशित ग्रामीण, शव मिलने के बाद बोहटा नदी […]

तीहरे हत्याकांड का गवाह होना बना दिलीप के हत्या के कारण नोट: फोटो नंबर 16 सीएचपी 14,15,16,17,18 है कैप्सन होगा- ग्रामीणों को समझाते डीएम दीपक आनंद व एसपी सत्यवीर सिंह, घटना के विरोध में बंद पड़ा रसूलपुर बाजार, रसूलपुर बाजार के पास छपरा-सीवान पथ को जाम करते आक्रोशित ग्रामीण, शव मिलने के बाद बोहटा नदी पुल के पास जुटी ग्रामीणों की भीड़, रोते-बिलखते मृतक के परिजन संवाददाता-रसूलपुर (एकमा). तिहरे हत्याकांड के चश्मदीद गवाह होना ही दिलीप कुमार यादव की हत्या का कारण बना. असहनी पंचायत की सरपंच रानी देवी के पति दिलीप का शुक्रवार को अपहरण कर लिये जाने की आशंका थी और इसी को लेकर शुक्रवार की शाम से ग्रामीण आंदोलन कर रहे थे, लेकिन शनिवार को दोपहर करीब 11.40 बजे दिलीप का शव उसी स्थान से बरामद हुआ, जहां से कल उसकी बाइक मिली थी. तिहरे हत्याकांड में गवाही देने से रोकने के लिए उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी और शव को योगिया बोहटा नदी पुल के समीप झाड़ी में फेंक दिया. पुल के पास ही बाइक को अपराधियों ने छोड़ दिया था, जिसमें चाभी भी लगी थी. इस वजह से अपहरण की आशंका थी. लेकिन शव मिलने के साथ ही मामले ने नया मोड़ ले लिया. क्या है मामला 12 मार्च 2009 को असहनी गांव में होली की हुड़दंग में तीन लोगों की हत्या कर दी गयी थी और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस घटना से असहनी गांव सुर्खियों में आ गया था. इस दौरान नारायण यादव, मकरध्वज यादव, फूला यादव की मौत हो गयी थी. इस मामले में विश्वजीत यादव के बयान पर 8 नामजद तथा 10-15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें असहनी पंचायत के मुखिया ईशनाथ यादव, अनिल ओझा, पूजाकर तिवारी, प्रमोद ओझा, चक्रधर तिवारी, अशोक यादव, सत्येंद्र यादव, कबरी ओझा शामिल है.चार्जशीट हो चुका है दाखिलतिहरे हत्या कांड के नामजद सभी आरोपितों के खिलाफ पुलिस पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. चार आरोपित इस मामले में फरार चल रहें है. चार आरोपितों को जमानत ले रखा है. फरार चलरहे आरोपितों की संपति की कुर्की जब्ती के लिए पुलिस ने कोर्ट की अनुमति से इश्तेहार भी चस्पा की है. सभी नामजद आरोपित उसी गांव के है. यह है फरारतीहरे हत्या कांड के नामजद आरोपितों में से चार फरार हैं जिसमें अनिल ओझा, प्रमोद ओझा, सुखनंदन तिवारी, दीनरंजन तिवारी शामिल है. रंग लगाने पर हुई घटना12 मार्च 2009 को रंग लगाने तथा धुल फेंकने के विवाद में नारायण यादव, मकर ध्वज यादव तथा फूला यादव की हत्या की गयी थी. इसी मामले में असहनी की सरपंच रानी देवी के पति दिलीप यादव चश्मदीद गवाह थे. गवाही नहीं देने के लिए दिलीप के पहले से कई बार धमकी मिल चुकी थी. लेकिन दिलीप ने धमकी की अनदेखी कर हत्या मामले में गवाही देने पर अड़ा रहा. गवाह दिलीप के अलावा हत्याकांड के पीड़ित परिवार को भी आरोपित ने धमकी दी थी. घटना क्रम-15 जनवरी 2016- योगिया बोहटा नदीपुल के पास दिलीप 5.30 बजे शाम की बाइक बरामद-15 जनवरी 2016- दिलीप के अपहरण की आशंका पर रोड 6.00 शाम जाम-15 जनवरी 2016- सड़क जाम की सूचना पाकर रसूलपुर 6.30 बजे शाम एकमा, दाउदपुर, मांझी, भगवान बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची-15 जनवरी 2016- 8.00 बजे रात- पुलिस की पहल पर सड़क जाम हटा -15 जनवरी 2016-10.10 बजे रात-एसपी सत्यवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच की.-16 जनवरी 2016 – 8.00 बजे सुबह- असहनी गांव के ग्रामीणों ने रसुलपुर थाने का घेराव किया- 09 बजे सुबह- छपरा-सीवन पथ को रसूलपुर बाजार के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम किया- 9.30 बजे- आक्रोशित भीड़ ने बाजार को बंद कराया- 9.35 बजे- रसूलपुर, एकमा, दाउदपुर, मांझी थाना की पुलिस, मढौरा, छपरा, महारागंज एसडीपीओ पहुंचे-11.40 बजे- दिलीप यादव का शव बोहटा नदी पुल के समीप झाड़ी में मिला-11.50 बजे- ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव -11.55 बजे- पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग की -12.20 बजे- जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस पहुंची-12.25 बजे- डीएम-एसपी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की-01.30 बजे- पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा-2.00 बजे- रसूलपुर बाजार तथा असहनी गांव में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती-2.30 बजे- स्थिति सामान्य होने लगी पुलिस बन तैनातस्थिति की गंभीरता को देखते हुए रसूलपुर बाजार तथा असहनी गांव में रैपिड एक्सन फोर्स, पुलिस पदाधिकारियों को तैनात कर दिया गया है. इसको लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है. दंडाधिकारी को भी दोनों स्थानों पर तैनात किया गया है. सरपंच के बयान पर प्राथमिकी दर्ज असहनी पंचायत के सरपंच तथा दिलीप कुमार यादव की पत्नी रानी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें मुखिया ईशनाथ यादव, अनिल ओझा को नामजद किया गया है. बीडीओ अखिलेश कुमार ने मृतक की पत्नी को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 20 हजार रूपये की सहायता प्रदान की. क्या कहते हैं एसपीहतया का कारण पुरानी रंजिश है और हत्या करने वाले भी उसी गांव के है. हत्या के नामजद आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके लिए छापेमारी की जा रही है. रसूलपुर बाजार तथा असहनी गांव में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है और स्थिति सामान्य हो चुकी है.सत्यवीर सिंहपुलिस अधीक्षक, सारण –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें