स्वर्ण व्यवसायी अपहरण मामले में कुर्की जब्ती बलिगाव के राजेश सहनी के घर पुलिस ने दी दबिशफोटो नंबर 16 सीएचपी 10 है कैप्सन होगा- कुर्की जब्ती कर पीकअप पर सामान लादती पुलिस. संवाददाता-परसा. स्वर्ण व्यवसायी अपहरण मामले में थाना प्रभारी राजरूप राय ने थाना क्षेत्र के बलिगाव में आरोपित के घर कुर्की जब्ती की. न्यायालय के निर्देश पर बलिगाव निवासी राम विलास सहनी के पुत्र राजेश सहनी के घर दी गयी दबिश के दौरान पुलिस ने सामनाें को समेटा. कुर्की में पंपिंग सेट, बरतन, पाइप आदि कीमती सामानों को जब्त किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि 18 नवंबर 2014 को थाना क्षेत्र के बलहा बाजार स्थित जेवर की दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में अपराधियों ने मकेर बाजार निवासी भरत साह का पुत्र दीपक कुमार सोनी से लेवी की मांग को लेकर अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने एक सप्ताह में सोनी को बरामद कर लिया था. अपहरण को लेकर सोनी के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने सात अभियुक्तों को जेल भेज दिया है. राजेश सहनी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा है. जिसके घर न्यायालय के निर्देश पर शनिवार को कुर्की जब्ती की गयी.
BREAKING NEWS
स्वर्ण व्यवसायी अपहरण मामले में कुर्की जब्ती
स्वर्ण व्यवसायी अपहरण मामले में कुर्की जब्ती बलिगाव के राजेश सहनी के घर पुलिस ने दी दबिशफोटो नंबर 16 सीएचपी 10 है कैप्सन होगा- कुर्की जब्ती कर पीकअप पर सामान लादती पुलिस. संवाददाता-परसा. स्वर्ण व्यवसायी अपहरण मामले में थाना प्रभारी राजरूप राय ने थाना क्षेत्र के बलिगाव में आरोपित के घर कुर्की जब्ती की. न्यायालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement