18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं उतनी सस्ती

मत करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं उतनी सस्ती सड़क सुरक्षा के लिए युवाओं ने निकाली साइकिल रैली, स्लोगन के जरिये रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जगायाफोटो नंबर 16 सीएचपी 4 है कैप्सन होगा- रैली के उद्घाटन के अवसर पर युवाओं को संबोधित करते थानाध्यक्ष व अन्य संवाददाता-छपरा (सारण). सोशल सर्विस एक्सप्रेस की ओर से […]

मत करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं उतनी सस्ती सड़क सुरक्षा के लिए युवाओं ने निकाली साइकिल रैली, स्लोगन के जरिये रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जगायाफोटो नंबर 16 सीएचपी 4 है कैप्सन होगा- रैली के उद्घाटन के अवसर पर युवाओं को संबोधित करते थानाध्यक्ष व अन्य संवाददाता-छपरा (सारण). सोशल सर्विस एक्सप्रेस की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता के तहत एक साइकिल रैली शनिवार को रिविलगंज में निकाली गयी. रैली को हरी झंडी दिखा कर रिविलगंज थानाध्यक्ष बासुदेव राय ने रवाना किया. उन्होंने युवाओ को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि सेफ्टी के लिए साइकिल का उपयोग करें. अध्यक्ष भवर किशोर ने कहा कि आपका जीवन अनमोल है ,आपके परिजन आपका इंतजार घर पर करते हैं, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें. उन्होंने युवाओं को लहरियाकट बाइकिंग से बचने का अनुरोध भी किया. युवाओं ने रैली में मत करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं है उतनी सस्ती, जैसे स्लोगन लिखे बोर्ड अपने साइकिल पर लगा रखा था. साइकिल पर हेलमेट लगाकर थानाध्यक्ष समेत युवाओं ने पक्की ठाकुरबाड़ी से रिविलगंज थाना तक रैली निकाली. इस रैली में सअनि रंजीत दास, वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार, कार्यक्रम सचिव मुकेश कुमार, तरुण कुमार, धीरज, विनोद, सलमान, भोला, धनु, मुन्ना, नविन, हमीद, छकू, मनोज, अर्जुन, लालू, दीपक, शशि आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें