35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा टला, बाल-बाल बची सद्भावना एक्सप्रेस

हादसा टला, बाल-बाल बची सद्भावना एक्सप्रेस टूटी पटरी पर दौड़ी ट्रेन, ग्रामीणों की सूचना पर हरकत में आयी रेलवे40 मिनट तक खड़ी रही सारनाथ एक्सप्रेस, मरम्मती के बाद आवाजाही शुरूनोट: फोटो नंबर 16 सीएचपी 1,2,3 है कैप्सन होगा- कॉशन पर धीमी गति से ट्रेन को चलाते रेलकर्मी, टूटी हुई पटरी की मरम्मती करते रेलकर्मी व […]

हादसा टला, बाल-बाल बची सद्भावना एक्सप्रेस टूटी पटरी पर दौड़ी ट्रेन, ग्रामीणों की सूचना पर हरकत में आयी रेलवे40 मिनट तक खड़ी रही सारनाथ एक्सप्रेस, मरम्मती के बाद आवाजाही शुरूनोट: फोटो नंबर 16 सीएचपी 1,2,3 है कैप्सन होगा- कॉशन पर धीमी गति से ट्रेन को चलाते रेलकर्मी, टूटी हुई पटरी की मरम्मती करते रेलकर्मी व इनसेट में टूटी हुई पटरी. संवाददाता-मांझी(सारण) पूर्वोतर रेलवे के छपरा-वाराणसी रेलखंड पर मांझी स्टेशन के समीप अप सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को भीषण दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी और बड़ा हादसा टल गया. मांझी स्टेशन से करीब एक किलोमीटर पूर्व गुरदाहा गांव के पास पटरी टूटी हुई थी. जिससे होकर अप सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गयी. ग्रामीणों ने टूटी पटरी से ट्रेन को गुजरते देखा और मांझी स्टेशन के बुकिंग क्लर्क को इसकी सूचना दी. रेलवे प्रशासन को मामले से अवगत कराया गया और आनन-फानन में गौतम स्थान से खुल चुकी सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को मझनपुरा ढाला के समीप रोक दिया गया. ट्रेन के गार्ड को वाकी-टाकी पर सूचना देकर गाड़ी को आगे जाने से रोका गया. आनन-फानन में सुरेमनपुर से एपीडब्लयूआइ संबंधित गैंगमैन, ट्रैकमैन, की-मैन, गैंगमेट के साथ मौके पर पहुंचे और टूटे हुए रेलवे ट्रैक की मरम्मती की. जिसके बाद कॉशन पर सारनाथ एक्सप्रेस, डाउन उत्सर्ग, छपरा-मडुआडीह पैसेंजर, मडुआडीह-छपरा पैसेंजर आदि कई ट्रेनों का परिचालन किया गया. ट्रैक टूटने की वजह से छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन करीब 40 मिनट तक खड़ी रही और ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें