गरीबों के बीच सीमा बल ने बांटा कंबल बच्चों के बीच बांटी गयी पाठ्य सामग्री फोटो 15 छपरा, कैप्प्शन होगा : कंबल का वितरण करते सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारीसंवाददाता, पानापुरप्रखंड के कोंध भगवानपुर बाजार पर 6ठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की तरफ से सामाजिक चेतना अभियान-2016 के अंतर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में पानापुर एवं तरैया प्रखंडों के नक्सलग्रस्त चकिया ,बसहिया, कोंध, चंचलिया आदि पंचायतों के गरीबों एवं असहायों के बीच साड़ी एवं कंबल का वितरण किया गया. वहीं, इन पंचायतों के विभिन्न विद्यालयों के गरीब छात्रों के बीच स्कूल बैग आदि पाठ्य सामग्री व खेल के सामान का वितरण किया गया. सशस्त्र सीमा बल की तरफ से स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें रोगियो की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया. सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट आरके राजेश्वरी ने कहा कि इस कार्य का मुख्य उद्देश्य जनता एवं फोर्स के बीच समन्वय स्थापित करना है. आम जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़े एवं सभ्य समाज के निर्माण में अपनी भूमिका सही ढंग से निभाये. इस मौके पर असिस्टेंट कमांडेंट मनीष श्रीवास्तव, मेडिकल कमांडेंट डॉ एस हलधर, एसआइ आरके वाजा, पानापुर बीडीओ शशिभूषण साहू, प्रमुख नीलम देवी, पानापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, मुखिया धनंजय कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, कौशल किशोर सिंह, उपेंद्र श्रीवास्तव, संजय सिंह समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
गरीबों के बीच सीमा बल ने बांटा कंबल
गरीबों के बीच सीमा बल ने बांटा कंबल बच्चों के बीच बांटी गयी पाठ्य सामग्री फोटो 15 छपरा, कैप्प्शन होगा : कंबल का वितरण करते सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारीसंवाददाता, पानापुरप्रखंड के कोंध भगवानपुर बाजार पर 6ठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की तरफ से सामाजिक चेतना अभियान-2016 के अंतर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement