11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मोक, लाइट व क्रैकर बमों से गूंजा इंजीनियरिंग कॉलेज

स्मोक, लाइट व क्रैकर बमों से गूंजा इंजीनियरिंग कॉलेज एनसीसी कैडेटों ने मॉक वार का किया प्रैक्टिस युद्ध का जीवंत दृश्य देख डीएम हुए अभिभूतसभी को लगा मानों युद्ध के मैदान में हैं मौजूदनोट. फोटो नंबर 14 सीएचपी 12 व 13 है. कैप्सन होगा- कैडेटों से परिचय प्राप्त करते डीएम दीपक आनंद व युद्धाभ्यास के […]

स्मोक, लाइट व क्रैकर बमों से गूंजा इंजीनियरिंग कॉलेज एनसीसी कैडेटों ने मॉक वार का किया प्रैक्टिस युद्ध का जीवंत दृश्य देख डीएम हुए अभिभूतसभी को लगा मानों युद्ध के मैदान में हैं मौजूदनोट. फोटो नंबर 14 सीएचपी 12 व 13 है. कैप्सन होगा- कैडेटों से परिचय प्राप्त करते डीएम दीपक आनंद व युद्धाभ्यास के दौरान फायरिंग करते कैडेट संवाददाता, छपराएलएनजेपी इंजीनियरिंग कॉलेज में जब स्मोक बम के धुंओं के बीच क्रैकर बम की आवाज के साथ हाथों में एलएमजी, इनसास व राइफल लेकर एनसीसी के जवानों ने जब अटैक, कवर, फायर व सरेंडर का युद्धाभ्यास किया, तो एक पल को लगा कि सभी उपस्थित लोग सचमुच के युद्ध क्षेत्र में मौजूद हों और दुश्मन से लड़ाई छिड़ गयी हो. मौके पर मौजूद डीएम दीपक आनंद भी माहौल के प्रभाव में आने से स्वयं को नहीं बचा पाये. उन्होंने कहा कि जीवन में पहली बार ऐसा दृश्य देखा. अहसास हुआ कि हमारे सैनिक किस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में जान की बाजी लगा कर देश की रक्षा करते हैं. एनसीसी कैडेट ऐसा प्रशिक्षण पाकर अपने व्यक्तित्व को मजबूत बना रहे हैं. यह उन्हें जीवन में हर प्रकार की विपत्ति को सुलझाने में सहायक होगा. पूर्व में डीएम श्री आनंद को सीनियर कैडेटों ने गार्ड आॅफ ऑनर दिया. वहीं, सेवन बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी सह कैंप कमांडेंट कर्नल एसबी सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया. उन्होंने अपने स्वागत भाषण में बटालियन के छपरा, सीवान, गोपालगंज के तीन हजार कैडेटों को प्रशिक्षित किये जाने व दिक्कतों के मद्देनजर स्थायी कार्यालय के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग की. धन्यवाद ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी मेजर नितेश सिंह ने किया. मौके पर कैप्टेन केपी गोस्वामी, एसए अत्ता, लेफ्टिनेट विश्वामित्र पांडेय, डॉ संजय कुमार, चंद्रिका मिश्र, डॉ अनवारूल हक, राकेश कुमार सिंह, उपदेश कुमार, संतोष कुमार राय, पीबी गुरूंग आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें